कोरोना महामारी की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर ये है कि भारत में जल्द ही कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) आने वाली है. कई वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं और अभी तक जो भी ट्रायल हुए हैं वे कामयाब रहे हैं. वैक्सीन के ट्रायल का अब दूसरा फेज शुरू हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दवा बनाने वाली कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने बताया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए बनाई गई प्लाज्मिड डीएनए वैक्सीन 'जायकोवी-डी' (ZyCoV-D) का दूसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल (clinical trial) शुरू हो रहा है. पहले चरण का क्लिनिकल ट्रायल कामयाब रहा है.

जायडस कैडिला ने कहा कि पहले चरण के क्लिनिकल ट्रायल में वैक्सीन की खुराक दिए जाने पर लोग स्वस्थ पाए गए. उन्होंने इस खुराक को अच्छी तरह सहन कर लिया. ट्रायल 15 जुलाई को शुरू हुआ था. 

जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज आर. पटेल ने कहा कि अब दूसरे फेज का क्लीनिकल ट्रायल करने जा रहे हैं.

दो दिन पहले ही भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव बताया था कि जायडस कैडिला ने डीएनए वैक्सीन के पहले चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है और 11 जगह दूसरे चरण के ट्रायल में जुट गई है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में तीन वैक्सीन का विभिन्न चरणों में क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है.

और वैक्सीन के ट्रायल को भी मंजूरी

भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) द्वारा तैयार कोविड-19 के टीके (COVID-19 vaccine) के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल (clinical trials) के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII-एसआईआई) को मंजूरी दे दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि डीसीजीआई ने एसआईआई, पुणे को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रा जेनेका के कोविड-19 टीका (COVISHIELD) का भारत में दूसरे और तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल करने की मंजूरी दी है तथा यह कोविड-19 का टीका विकसित करने की प्रक्रिया को तेज करेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सनफॉर्मा ने लॉन्च की दवा

दवा बनाने वाली प्रमुख कंपनी सन फार्मास्युटिकल (Sun pharma) ने  कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मामलों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर (favipiravir) को फ्लूगार्ड ब्रांड नाम से पेश किया है. फ्लूगार्ड की कीमत 35 रुपये प्रति टैबलेट है. 

फेविपिराविर एकमात्र ओरल एंटी-वायरल है, जिसे भारत में हल्के से मध्यम कोविड-19 रोग के संभावित इलाज के लिए मंजूरी दी गई है.