Corona Vaccine in India: भारत में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी का इंतजार है. वैक्सीन बनकर तैयार है और इसके टीकाकरण की भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भारत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की 40-50 मिलियन खुराक बनकर तैयार हैं. बस भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने यह जानकारी दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि भारत में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन 'कोविशिल्ड' (Covishield) को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) तैयार कर रहा है.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, “हमारे पास कोविशिल्ड (Covishield) की 40-50 मिलियन खुराक हैं. टीके के इस्तेमाल के लिए सरकार से मंजूरी के बाद सरकार को तय करना होगा कि वे कितनी खुराक ले सकती हैं. उन्होंने कहा कि हम जुलाई, 2021 तक लगभग 30 करोड़ खुराक का तैयार कर लेंगे.

 

उन्होंने कहा कि भारत 'कोवैक्स' (COVAX) का हिस्सा है. इस वजह से हम जो भी बनाएंगे, उसमें 50 फीसदी भारत और कोवैक्स देशों के लिए होगा.

6 महीने रहेगी वैक्सीन की कमी

अदार पूनावाला ने कहा कि भारत एक बड़ी जनसंख्या वाला देश है और हो सकता है कि भारत को सबसे पहले 5 करोड़ खुराक दें. उन्होंने कहा कि साल 2021 के पहले छह महीनों में पूरी दुनिया में वैक्सीन की कमी देखने को मिलेगी. लेकिन अगस्त-सितंबर, 2021 में जब अन्य वैक्सीन निर्माता भी सप्लाई शुरू कर देंगे तो इसमें टीके के उपलब्ध होने में आसानी होगी.

महाराष्ट्र में 50 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 2,498 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,22,048 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में दिन के दौरान संक्रमण से 50 मौतें हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,305 हो गई.

दिल्ली में सबसे कम 564 नए मामले

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 564 नए मरीजों की पुष्टि हुई. यह संख्या पांच महीनों में सबसे कम है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से 21 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,474 पर पहुंच गई. राजधानी में संक्रमण की दर 0.98 फीसदी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें