Covid-19 Vaccination Update: देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) में तेजी जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने अपने लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा कि देश में अब तक कोविड-19 से संक्रमण से सुरक्षा वाले टीके (Covid-19 Vaccine) की 12.25 करोड़ खुराक दी गई हैं जिनमें से 25.65 लाख खुराक शनिवार को दी गईं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि शनिवार को 60,057 कोविड-19 टीकाकरण केंद्र काम कर रहे थे और यह आंकड़ा औसतन 45 हजार टीकाकरण केंद्रों के मुकाबले 15 हजार ज्यादा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यस्थल पर भी वैक्सीनेशन की शुरुआत (Vaccination started at workplace too)

खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने बताया कि ज्यादा लोगों के वैक्सीनेशन करने के मकसद से कार्यस्थलों (ऑफिस या कंपनी) पर टीकाकरण की शुरुआत की गई है. अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार रात 8 बजे तक देश में कोविड-19 टीके की 12,25,02,790 खुराक दी गईं. इनमें शामिल 91,27,451 स्वास्थ्य कर्मी वे हैं जिन्हें पहली खुराक दी गई है जबकि 57,07,322 को दूसरी खुराक दी गई है.

वैक्सीन डोज का गणित यहां समझें Understand the Calculation of vaccine dose here)

इसके अलावा, फ्रंट लाइन पर काम कर रहे 1,12,29,062 लोगों को पहली और 55,08,179 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. इसी प्रकार 45 से 60 साल तक की उम्र के 4,04,16,170 लोगों को पहली और 10,76,752 को दूसरी खुराक दी गई है. मंत्रालय ने बताया कि 60 साल से ज्यादा उम्र के 4,55,60,187 लोगों को पहली और 38,77,667 को दूसरी खुराक दी गई है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के 92वें दिन (92nd day of nationwide vaccination campaign)

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के 92वें दिन रात 8 बजे तक 26,65,179 खुराक दी गई जिनमें से 19,24,416 को पहली और 6,40,763 को दूसरी खुराक दी गई. टीकाकरण के साथ-साथ देश में नए मामले आने के हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. इस बार कोरोना वायरस बीते साल के मुकाबले कई गुना ज्यादा क्षमता के साथ तेजी से फैल रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.