Covid-19 Update: देश में कोरोना का मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) काफी तेजी से चल रही है. अब तक देश में 1,99, 98, 95, 496 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं. जल्द ही ये आंकड़ा 200 करोड़ पार जा सकता है.  चौथी लहर (Covid Fourth Wave Scare) के बीच देश में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. रविवार यानी 17 जुलाई को देश में बीते 24 घंटे के अंदर 20,528 नए मामले सामने आए है, जहां 49 लोग अपनी संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. ये लगातार चौथा दिन है जब भारत में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,528 नए मामले सामने आए और इस दौरान 49 लोगों की जान चली गई. इसके साथ-साथ इस दौरान 17,790 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात देने में भी सफल रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के अंदर 20,528 नए मामले सामने आए है, जिस दौरान 49 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इसके साथ-साथ इस दौरान 17,790 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.

क्या है रिकवरी रेट

मिनिस्ट्री के मुताबिक, एक्टिव मामलों (Covid 19 Active Case) में कुल वायरस का 0.33% है. जबकि देश के कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.47% दर्ज की गई थी. हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 5.23 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.55 फीसदी हो गई.

वैक्सीनेशन का डेटा

देशभर में चल रहे वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) का आंकड़ा 199.98 करोड़ पहुंच चुका है. इसमें 92.60 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लगी है, जहां  5.64 करोड़ लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई गई. बीते 24 घंटे के अंदर (Corona Vaccination) वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 25,59,840 से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.