Covid 19 Update: देश में कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज (Booster doses) को लेने की समय सीमा को घटा दिया है. सरकार ने बुधवार को कोविड वैक्सीन के बूस्टर डोज लेने के लिए 9 महीने या 39  सप्ताह से घटाकर 6 महीने या 26 सप्ताह कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा कि सिफारिश के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि 18-59 वर्ष के सभी लाभार्थियों को दूसरी खुराक देने की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने पर बूस्टर डोज (Booster Dose) दिया जाएगा.

बूस्टर डोज की अवधि घटाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा, "विकसित वैज्ञानिक साक्ष्य और वैश्विक प्रथाओं के मद्देनजर, टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTGAI) की स्थायी तकनीकी उप समिति (STSCI) ने सेकेंड डोज और बूस्टर डोज के बीच की अवधि को मौजूदा 9 महीने या 39 सप्ताह से संशोधित कर 6 महीने या 26 सप्ताह तक करने की सिफारिश की है."

हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा, "यह निर्णय लिया गया है कि 18-59 वर्ष के सभी लाभार्थियों के लिए एहतियाती खुराक (Precaution Dose) प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (CVCs) में दूसरी लेने की डेट से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरा होने के बाद दिया जाएगा."

सरकारी सेंटर में मुफ्त मिलेगी वैक्सीनेशन

मिनिस्ट्री ने आगे कहा कि 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लाभार्थियों के साथ-साथ हेल्थ केयर श्रमिकों (HCWs) और फ्रंट लाइन वर्कर्स (FLWs) के लिए बूस्टर डोज री तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरा होने के बाद सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर में नि:शुल्क दिया जाएगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

जल्द जारी किए जाएंगे बदलाव

यूनियन हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने कहा कि इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा सकते हैं और इसे व्यापक रूप से प्रचारित भी किया जा सकता है. मैं कोविड टीकाकरण केंद्रों (CVCs) के साथ-साथ सभी देय लाभार्थियों को एहतियाती खुराक का लाभ देने के लिए आपके समर्थन और नेतृत्व की आशा करता हूं.