Coronavirus mahamari के बीच देश की बड़ी बॉयोटेक कंपनी Biocon एक दवा लॉन्‍च करने की तैयारी में है. कंपनी के मुताबिक उसने गंभीर Covid 19 मरीजों के इलाज के लिए बायोलॉजिक दवा इटोलिज़ुमाब (Itolizumab) दवा बना ली है. इसकी कीमत लगभग 8,000 प्रति शीशी (vial) होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक उसे Covid 19 की इस दवा के इमरजेंसी इस्‍तेमाल के लिए इटोलिज़ुमाब (Itolizumab) इंजेक्शन (25 मिग्रा/5 मिली लीटर) के मार्केटिंग की ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) से इजाजत मिल है.

बायोकॉन ने इससे पहले कहा था कि इटोलिज़ुमाब दुनिया का कहीं भी स्वीकृत पहला नोवल बायोलॉजिकल इलाज है. इसमें कोविड-19 की गंभीर जटिलताओं से पीड़ित रोगियों का इलाज किया जाता है. 

बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ के मुताबिक जब तक वैक्सीन नहीं आती है, तब तक हमें जीवन रक्षक दवाओं की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि हम दुनिया भर में जो कर रहे हैं, वह यह है कि हम इस महामारी के इलाज के लिए दवाओं का दोबारा इस्‍तेमाल कर सकते हैं या नई दवाओं को बना सकते हैं.

Zee Business Live TV

उनके मुताबिक भले ही हमें इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में कोई टीका मिल जाए, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि दोबारा संक्रमण नहीं होगा, इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि जिस तरह से हम इसके काम करने की उम्मीद कर रहे हैं, यह उसी तरह से काम करेगा. इसलिए हमें तैयार रहने की जरूरत है.

इससे पहले ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) ने कोविड-19 (Covid-19) के इलाज में काम आने वाली अपनी एंटीवायरल दवा फेविपिराविर का दाम 27 प्रतिशत घटाकर 75 रुपये प्रति गोली कर दिया है. कंपनी की यह दवा ‘फेबिफ्लू’ ब्रांड नाम से बाजार में उतारी गई है.

पीटीआई की खबर के मुताबिक, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने एक बयान में कहा कि उसने अपनी दवा ‘फेबिफ्लू’ का दाम 27 प्रतिशत घटा दिया है. अब दवा की नई एमआरपी (MRP) 75 रुपये प्रति टैबलेट होगा. फेबिफ्लू को पिछले महीने बाजार में उतारा था. तब एक गोली की कीमत 103 रुपये रखी गई थी.