Covid-19 in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली को कोरोना फिर डरा रहा है. यहां सोमवार को लगातार चौथे दिन एक हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. बीते 24 घंटे के दौरान यहां कोरोना के 1011 नए केस आए. दिल्ली में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार से ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.42 फीसदी हो चुका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक मरीज की हुई मौत

संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,75,887 हो गई है. बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,170 हो गई. राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 15,642 सैंपल की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इससे पहले दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,083 नये मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी. पॉजिटिविटी रेट 4.48 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इससे पहले दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे. गौरतलब है कि 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे. यहां 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी.