Covid-19: कोरोना से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. उसने कोरोना की वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर (Global tender) निकाला है. राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार से 5 करोड़ वैक्सीन खरीदेगी. इसके लिए 8 दिन का समय दिया गया है. केंद्र से वैक्सीन इंपोर्ट करने की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने ये कदम उठाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी को दूर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने बड़ा कदम उठाया है और टीके के लिए ग्लोबल टेंडर (Global Tender for Covid Vaccine) निकाला है. महाराष्ट्र सरकार की कोशिश है कि राज्य में जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन अवेलबल हो सके. इस ग्लोबल टेंडर में फाइजर और मॉडर्ना जैसी विश्व स्तरीय वैक्सीन निर्माता कंपनियां भी शामिल हो सकेंगी.

5 करोड़ वैक्सीन खरीदेगी महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra will buy 5 crore vaccines)

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) अंतरराष्ट्रीय बाजार से 5 करोड़ वैक्सीन डोज खरीदेगी और टेंडर के लिए 8 दिनों का वक्त दिया गया है. केंद्र द्वारा वैक्सीन आयत की अनुमति के बाद राज्य की ओर से टेंडर जारी किया गया है. टेंडर में कुछ जानकारियां मांगी गई हैं. जैसे- वैक्सीन निर्माता टीके की कितनी डोज देगा. वैक्सीन कितने दिनों में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत कितनी होगी.

बीएमसी पहले ही निकाल चुकी है टेंडर (BMC has already issued tender)

बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) पहले ही कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर निकाल चुकी है. हालांकि किसी के टेंडर ना भरने की वजह से टेंडर को एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है.

ठाणे और नवी मुंबई ने भी जारी किया टेंडर (Thane and Navi Mumbai also issued tender)

इसके अलावा ठाणे और नवी मुंबई की नगर निगमों ने भी वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर (Global Tender for Covid Vaccine) निकाले हैं. बताया जा रहा है कि ठाणे नगर निगम जल्द ही पांच लाख कोरोना वैक्सीन खरीदेगी, वहीं नवी मुंबई नगर निगम कोरोना की चार लाख डोज खरीदना चाहती है.

18+ लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन (18+ people being vaccinated)

बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है और देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. भारत में पहले से कोविशील्ड और कोवैक्सीन (Covishield and Covaxin) टीका लगाया जा रहा है और अब रूस की वैक्सीन स्पूतनिक-वी (Sputnik V) भी लगनी शुरू हो गई है.

कम हो रहे हैं कोविड-19 के मामले (Covid-19 cases are getting reduced)

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अब उन राज्यों में कोविड-19 के नए मामलों में कमी आई है, जहां अब तक रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे थे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार में अब कोरोना के नए केस में काफी गिरावट आई है. महाराष्ट्र के 36 में से 24 जिलों में केस घटे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.