Covid-19 India Update: देश में आज फिर कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 41,965 नए मामले दर्ज किए गए. जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 3,28,10,845 हो गई. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 3,78,181 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार (01 सितंबर, 2021) को सुबह 8 बजे जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 460 और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,39,020 हो गया. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,78,181 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.15 फीसदी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मामलों में कुल 7,541 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.51 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कुल 52,31,84,293 सैंपल्स की जांच की गई है. जिनमें से 16,06,785 सैंपल्स की जांच मंगलवार को की गई. डेली इंफेक्शन रेट 2.61 फीसदी है. वहीं, वीकली इंफेक्शन रेट 2.58 फीसदी है, जो पिछले 68 दिन से 3 प्रतिशत से कम है. आपको बता दें कि पिछले 66 दिन से 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में अभी तक कुल 3,19,93,644 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और कोविड-19 डेथ रेट 1.34 फीसदी है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

मंगलवार को बना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड

मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को एक दिन में कोविड-19 रोधी वैक्सीन की सबसे ज्यादा 1.33 करोड़ डोज दी गईं. देश में अभी तक वैक्सीन की कुल 65.41 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

24 घंटे में 460 लोगों की मौत 

आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 460 लोगों की संक्रमण से मौत हुई उनमें से केरल के 115 और महाराष्ट्र के 104 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,39,020 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,37,313 लोग, कर्नाटक के 37,318 लोग, तमिलनाडु के 34,921 लोग हैं. वहीं दिल्ली के 25,082, उत्तर प्रदेश के 22,823, केरल के 20,788 और पश्चिम बंगाल के 18,447 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 फीसदी से ज्यादा मरीजों को दूसरी बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.