Covid-19 India Update: उत्तर प्रदेश (Lockdown in Uttar Pradesh) में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने राज्य में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने का निर्णय लिया है. राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि यह आंशिक कोरोना कर्फ्यू की तरह होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के बाद गांवों में तेजी से फैल रहे संक्रमण और 14 मई को ईद के त्यौहार को देखते हुए योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) कोई भी खतरा मोल न लेते हुए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए फिर बढ़ा दिया है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीम - 9 के साथ समीक्षा बैठक में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर फैसला लिया. कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी. 

गाइडलाइन के मुताबिक, जरूरी सेवाओं को छूट मिलती रहेगी. बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी. CM Yogi AdityaNath ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू का मकसद तभी कामयाब होगा जब प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से कराया जाएगा. रविवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया है. 

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में आंशिक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी हो रहा है. आमजन खुद ही आवागमन कम कर रहे हैं. इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के लिए पूरी छूट रहेगी. औद्योगिक गतिविधियां, ई - कॉमर्स से संबंधित काम यथावत चलते रहेंगे. राशन वितरण और टीकाकरण सुचारु रहेगा. 

कंटेनमेंट जोन में केवल डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था से आपूर्ति होगी. ज्ञात हो कि 29 अप्रैल को योगी सरकार ने प्रदेश में शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था और फिर तीन मई को दो दिनों के लिए इसे और बढ़ा कर गुरुवार (6 मई) सुबह सात बजे तक कर दिया. इसके बाद 5 मई को इसकी मियाद सोमवार मतलब 10 मई सुबह सात बजे तक कर दी है. जिसके एक दिन पहले ही लॉकडाउन 17 मई सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया.

दिल्ली में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा, नहीं चलेगी मेट्रो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन को 17 मई तक एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया जाएगा और इस दौरान मेट्रो ट्रेन की सेवाएं भी बंद रहेंगी. केजरीवाल ने कहा कि हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में कमी आई है लेकिन महामारी की मौजूदा लहर में किसी भी प्रकार की ढिलाई अब तक हासिल की गई कामयाबी को खत्म कर देगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण 20 अप्रैल को लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा था. हालांकि मामलों में गिरावट आई है और संक्रमण दर 6 अप्रैल को सबसे ज्यादा 35 प्रतिशत थी और अब करीब 23 प्रतिशत पर आ गई है. लॉकडाउन सोमवार को सुबह 5 बजे खत्म होना था लेकिन अब उसे 17 मई की सुबह तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

  • सार्वजनिक स्थानों पर शादी समारोहों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. ऐसे समारोह केवल घर या अदालत में ही आयोजित करने की परमिशन होगी और इसमें 20 से ज्यादा लोग जमा नहीं होंगे.
  • जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस उपायुक्त, संबंधित प्राधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों, मंडियों, दुकानों पर कोविड-19 के लिहाज से अनुकूल व्यवहार करें. 

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन सप्लाई में सुधार हुआ है. टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है लेकिन अभी पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध नहीं हैं. हमने लॉकडाउन की अवधि में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया है. ऑक्सीजन की आपूर्ति की एक समस्या थी. दिल्ली में अब हालात सुधर रहे हैं. 

24 घंटों में 4,092 लोगों की मौत, आए 4,03,738 नए मामले

देश में कोरोना के तेवर में कोई नरमी नहीं देखने को मिल रही है. हर रोज 4 लाख से ज्यादा नए मरीजों और बड़ी संख्या में लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में आज (Covid-19 India Update 9 May 2021) एक दिन यानी बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 4,03,738 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,22,96,414 हो गए हैं. बीते 24 घंटों में देशभर में 4,092 लोगों की मौत हो गई है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप