Covid-19 India Update 16 May 2021: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज लॉकडाउन (Lockdown) को एक हफ्ते और बढ़ा दिया. केजरीवाल ने कहा, "हम लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा रहे हैं. कल के बजाय दिल्ली में अगले सोमवार, सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है." दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लागू किया गया था और इसकी अवधि चौथी बार बढ़ा दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले, लॉकडाउन कल (सोमवार) सुबह पांच बजे समाप्त होने वाला था. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी हालात में सुधार हो रहा है और पिछले कुछ दिन से संक्रमण के मामलों और संक्रमण दर में कमी आई हैय मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है, क्योंकि यदि इस समय ढील दे दी गई, तो कोरोना वायरस को काबू करने में अब तक मिली सफलता पर पानी फिर जाएगा.

शनिवार को दिल्ली में 11 फीसदी सकारात्मकता दर के साथ 6430 मामले दर्ज किए गए. स्वस्थ होने वालों की संख्या 11591 थी लेकिन दैनिक मृत्यु संख्या अभी भी 337 पर बहुत ज्यादा थी. कल तक, राष्ट्रीय राजधानी में 66000 से ज्यादा सक्रिय मामले थे.

दिल्ली में मार्च के आखिरी हफ्ते से मामले बढ़ने लगे. 5 अप्रैल तक, दैनिक संक्रमण 5000 अंक को पार कर गया और अगले दो हफ्तों में, दैनिक मिलान 20000 से अधिक हो गया. इसने सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से संक्रमण को तोड़ने के लिए तत्काल प्रतिबंध लगाने के लिए प्रेरित किया.

मुख्यमंत्री ने पहले सप्ताहांत कर्फ्यू की घोषणा की, लेकिन बाद में इसे सप्ताह भर के लिए बंद कर दिया गया. 19 अप्रैल को, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तालाबंदी 26 अप्रैल तक प्रभावी होगी. हालाँकि, प्रतिबंधों को और बढ़ा दिया गया था क्योंकि मामले की सकारात्मकता दर अभी भी बहुत ज्यादा थी.

24 घंटे में 4,077 मरीजों की मौत, नए मामले घटे, वैक्सीन Sputnik V की दूसरी खेप भारत आई

देश में कोरोना (Covid-19 India) के 24 घंटों में आए नए मामलों में कमी के संकेत हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा भयावह है. बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 4,077 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि बीते एक दिन या 24 घंटों में कुल 3,11,170 नए मामले (Covid-19 India Update 16 May 2021) सामने आए हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, राहत की बात यह है कि बीते एक दिन में देश में 3,62,437 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने आज यह जानकारी दी है. 

मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या (Coronavirus new cases today) आज की तारीख तक 2,46,84,077 पर पहुंच चुकी है. आज जारी मौत की संख्या के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2,70,284 हो गई है. फिलहाल कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 36,18,458 है. साथ ही देश में अबतक कुल 18,22,20,164 वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. देश में अब तक कुल 2,07,95,335 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप