Covid-19 India Update: देश में शनिवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में 38,667 नए मामले आए, जबकि इस वायरस से ठीक होने की दर 97.45 फीसदी रही. इसी दौरान कुल 478 मौतें हुई, जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,30,732 तक पहुंच गया. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, लगातार 48 दिनों तक रोजाना 50,000 से कम नए मामले सामने आए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश भर में 3,87,673 एक्टिव मामले

शनिवार को 2,446 एक्टिव केस के साथ ही कुल एक्टिव मामले 3,87,673 हो गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी बुलेटिन के मुताबिक, सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.21 फीसदी है. पिछले एक दिन में कुल 35,743 मरीजों ने कोरोना को मात दी, जिससे भारत में अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,13,38,088 हो गई है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे रही और अभी ये 2.05 फीसदी है. डेली पॉजिटिविटी दर लगातार 19 दिनों तक 3 फीसदी के नीचे बनी हुई है और अभी 1.73 फीसदी  है. वहीं देश में अब तक 53 करोड़ से ज्यादा कोविड की वैक्सीन दी गई. पिछले 24 घंटों में टीकों की कुल 63,80,937 खुराकें दी गईं हैं, जिससे अब तक कुल टीकाकरण 53,61,89,903 हो गया है.

महाराष्ट्र में डेल्टा वैरिएंट के अब तक 66 मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित अब तक 66 मरीज मिले हैं और उनमें से 5 की मौत हो चुकी है. इन 66 मरीजों में से कुछ ने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राज्य के विभिन्न हिस्सों से मरीजों के लिए गए नमूनों के जीनोम अनुक्रमण (genome sequencing) जांच में ये मामले आए. मुंबई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के संक्रमण से 63 वर्षीय महिला की मौत का पहला मामलासामने आया है.

 

वैक्सीन की दोनों डोज के बावजूद इंफेक्शन

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि वायरस के इस वैरिएंट से जुलाई के अंतिम सप्ताह में जान गंवाने वाली इस बुजुर्ग महिला को कोविड-रोधी टीके की दोनों डोज दी गईं थीं. वहीं महिला की मौत के बाद उसके करीबी संपर्क में रहे कम से कम 2 अन्य लोगों में भी वायरस के इस स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वायरस का यह स्वरूप बेहद संक्रामक है. डेल्टा प्लस स्वरूप के सबसे ज्यादा 13 मामले उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से आए हैं. वहीं रत्नागिरि से 12 और मुंबई से 11 मामले आ चुके हैं बाकी मामलों दूसरे जगहों के हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें