Home Ministry latest news: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आने वाले फेस्टिवल सीजन के दौरान कोई बड़ी भीड़ जमा न हो. जरूरत पड़ने पर कोरोना वायरस (covid-19 in india) के फैलाव को रोकने के लिए स्थानीय प्रतिबंध लगाने को भी कहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जारी कोविड-19 गाइडलाइंस को एक और महीने के लिए 30 सितंबर तक बढ़ाते हुए कहा कि कुछ राज्यों में दिख रहे स्थानीय प्रसार को छोड़कर, वैश्विक महामारी की समूची स्थिति अब राष्ट्रीय स्तर पर काफी हद तक स्थिर दिखती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ जिलों में मामले हैं तेज

खबर के मुताबिक, भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए एक जैसे लेटर में कहा कि कुछ जिलों में कोविड (covid-19 in india) का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या और तेज संक्रमण दर चिंता का विषय बनी हुई है. लेटर में उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों को, अपने जिलों में तेज संक्रमण दर को देखते हुए, सक्रिय रूप से रोकथाम के उपाय करने चाहिए ताकि मामलों में बढ़ोतरी को प्रभावी ढंग से रोका जा सके और फैलाव को रोका जा सके.

बड़ी सभाओं से बचने के लिए सही उपाय करने की सलाह

केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि संभावित बढ़ोतरी की चेतावनी के संकेतों को जल्दी पहचानना और प्रसार को रोकने के लिए उचित उपाय करना जरूरी है. इसके लिए लोकल नजरिये की जरूरत होगी, जैसा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की 25 अप्रैल और 28 जून की सलाह में चर्चा की गई है. गृह सचिव ने उन्हें आनेवाले त्योहारों के सीजन में बड़ी सभाओं से बचने के लिए सही उपाय करने की सलाह दी और अगर जरूरत हो, तो ऐसी सभाओं को रोकने के लिए स्थानीय प्रतिबंध लागू करें.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार सख्ती से लागू हो

सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. सचिव ने कहा कि कोविड-19 के प्रभावी मैनेजमेंट के लिए पांच लेवल की स्ट्रैटेजी-जांच-संक्रमितों के संपर्कों की पहचान- उपचार-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन पर ध्यान दिए रहने की जरूरत है.