Remdesivir latest update: देश में कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 in India) की दूसरी लहर के कहर के बीच सरकार ने वायरस रोधी दवा रेमडेसिविर (Remdesivir) की 4.5 लाख डोज मंगाने के लिए ऑर्डर दिया है जिसमें से 75,000 शीशियों की पहली खेप शुक्रवार यानी आज भारत पहुंच जाने की उम्मीद है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उर्वरक और रसायन मंत्रालय (Ministry of Fertilizers and Chemicals) ने यह जानकारी दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेमडेसिविर की मांग कई गुना बढ़ गई (Demand for Remedisvir increased manifold)

खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा है कि देश में इस दवा की कमी को दूर करने के लिये सरकार ने रेमडेसिविर का इम्पोर्ट करना शुरू किया है. इसकी 75,000 शीशियों की पहली खेप शुक्रवार को भारत पहुंच जाएगी. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के साथ रेमडेसिविर की मांग कई गुना बढ़ गई है. वायरस रोधी इस दवा का इस्तेमाल कोविड-19 संक्रमण के इलाज में किया जाता है.

अमेरिका और मिस्र की कंपनी से हो रहा इम्पोर्ट (Import from America and Egypt company)

मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकारी कंपनी एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने साढ़े चार लाख रेमडेसिविर की डोज के लिए अमेरिका की कंपनी मैसर्स गिलीड साइंसेज इंक और मिस्र की दवा कंपनी मैसर्स इवा फार्मा को ऑर्डर दिया है. इसमें कहा गया है कि यह माना जा रहा है कि गिलीड साइंसिज अगले एक से दो दिन के भीतर 75,000 से लेकर एक लाख खुराक भारत भेज देगी. इसके बाद 15 मई या उससे पहले एक लाख और दवा की शीशियां भारत पहुंच जाएंगी.

देश में रेमडेसिविर की उत्पादन क्षमता को बढ़ाया (Enhanced production capacity of Remadecivir in the country)

खबर में कहा गया है कि वहीं इवा फर्मा शुरुआत में दस हजार डोज (खुराक) भेजेगी और उसके बाद हर 15 दिन में जुलाई तक 50 हजार शीशियां भेजती रहेगी. रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने कहा है कि उसने भी देश में रेमडेसिविर की उत्पादन क्षमता को बढ़ाया है. उसने कहा कि 27 अप्रैल की स्थिति के मुताबिक देश में लाइसेंस प्राप्त सात घरेलू विनिर्माताओं की उत्पादन क्षमता 38 लाख शीशी प्रति माह से बढ़कर 1.03 करोड़ शीशी प्रति माह तक पहुंच गई है.

सात दिन में 13.73 लाख शीशियों की देशभर में सप्लाई (Supply of 13.73 lakh vials across the country in seven days)

दवा कंपनियों ने पिछले सात दिन के भीतर 13.73 लाख शीशियों की देशभर में सप्लाई की है. रेमडेसिविर की हर रोज की सप्लाई जो कि 11 अप्रैल को 67,900 खुराक थी वह 28 अप्रैल को बढ़कर 2.09 लाख खुराक तक पहुंच गई. देश में कोरोना वायरस के हर रोज के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,86,452 नए मामले सामने आए हैं. इनमें मिलाकर संक्रमित हो चुके लोगों का कुल आंकड़ा 1,87,62,976 तक पहुंच गया. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 31 लाख के पार चली गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप