भारत में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,994 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 16,354 हो गई है. कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर सरकार भी अलर्ट मोड पर है. सरकार की तरफ से 10 और 11 अप्रैल को देशभर के सरकारी अस्‍पतालों और प्राइवेट अस्‍पतालों में Mock Drill की जाएगी.

एक्टिव और रिकवरी रेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि राहत की बात ये है कि नए मामलों की तुलना में रिकवरी रेट काफी अच्‍छा है. फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामले 0.04% हैं, वहीं रिकवरी रेट 98.77% है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,840 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,71,551 हो गई है. संक्रमण के रोजाना के मामलों की बात करें तो ये संख्‍या 2.09% है और साप्‍ताहिक दर 2.03% है. कोरोना के अब तक कुल 92.16 करोड़ टेस्‍ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,43,364 टेस्ट किए गए हैं.

दिल्‍ली में भी बढ़ रहे हैं मामले

बता दें कि देश की राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मीटिंग कर चुके हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके हालातों पर चर्चा कर चुके हैं. कॉन्‍फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने कोरोना को लेकर दिल्‍ली की तैयारियों का जिक्र किया और बताया कि दिल्‍ली सरकार कोरोना के हालातों से निपटने के लिए तैयार है. दिल्‍ली की सरकारी लैब में चार हजार टेस्ट करने की क्षमता है और कोविड-19 से लड़ने के लिए 7,986 बेड तैयार हैं.

सरकार की प्‍लानिंग

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार भी सख्त हो गई है. केंद्र सरकार के निर्देश पर देश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्‍पतालों में 10 से 11 अप्रैल को Mock Drill की जाएगी. इसमें अस्पतालों, दवाओं के स्टॉक, ऑक्सीजन, इमर्जेंसी की स्थिति में तैयारियों का जायजा लिया जाएगा.

जारी की गई एडवायजरी

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से शनिवार को जारी एक संयुक्त एडवायजरी में कहा गया कि बीते कुछ हफ्तों में कुछ राज्यों में कोरोना की टेस्टिंग में गिरावट देखी गई. इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय और ICMR ने सभी राज्यों को कोरोना जांच में बढ़ावा देने और लक्षणों की जानकारी देने के लिए भी कहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें