Covid-19 in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रहने वाले लोगों को और सतर्क हो जाने की जरूरत है. दिल्ली में कोरोना केस के नए मामलों (Covid-19 new cases in Delh) में बढ़ोतरी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के 321 नए मामले सामने आए जो मार्च में लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा का रोजाना आंकड़ा हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कोरोना वायरस के मामलों में अचानक बढ़ोतरी के चलते संक्रमण दर 0.60 हो गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संक्रमण के मामलों में खासा इजाफा (Significant increase in cases of Covid-19)

खबर के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आंकड़े जारी किए. शुक्रवार को तीन मरीजों की मौत हुई थी और 312 नए मामले सामने आए थे. यह गुरुवार को सामने आए 261 मामलों के लिहाज से भी संक्रमण के मामलों में खासा इजाफा है. विभाग के मुताबिक, शनिवार को एक मरीज की मौत हो जाने के साथ ही यहां अबतक 10,919 लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. 

1 जनवरी को कुल मामले (Total cases on 1 January)

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी को कुल 585 मामले सामने आए थे जबकि 4 जनवरी को संक्रमण के मामलों की संख्या 384 थी. इसके मुताबिक 11 जनवरी को हर रोज मामले घटकर 306 हो गए थे लेकिन 12 जनवरी को मामले बढ़कर 386 हो गए थे. फरवरी में संक्रमण के मामलों में गिरावट शुरू हुई और 26 फरवरी को 256 मामले दर्ज किए गए जो साल के दूसरे महीने में एक दिन में दर्ज सबसे ज्यादा मामले थे.

लेटेस्ट स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक फिलहाल 1779 मरीजों का फिलहाल इलाज जारी है. संक्रमण दर शुक्रवार के 0.53 प्रतिशत से बढ़कर 0.60 प्रतिशत पर जा पहुंची है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने मामलों में इस बढ़ोतरी के लिए लेागों में ‘सबकुछ ठीक-ठाक होने की भावना’ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसी भावना के चलते वे कोविड-19 के मुताबिक आचरण नहीं कर रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.