Covid-19 in Delhi: देश में कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच एक्सपर्ट्स की तरफ से राहत भरी खबर आई है. सीनियर मेडिकल एक्सपर्ट का मानना है कि दिल्ली में कोरोना की मौजूदा लहर एक हफ्ते के अंदर चरम पर पहुंच सकती है और पॉजिटिविटी रेट 50 फीसदी तक पहुंच सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर से संक्रमित होने के मामले बहुत कम (Very few cases of re-infection)

सफदरजंग अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टर जुगल किशोर के मुताबिक वायरस लोगों के एक दूसरे के नजदीकी संपर्क में आने से फैलता है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में लोग कोरोना से बचने के तरीकों के बिना एक दूसरे से मिल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इसका नतीजा सामने है. फरवरी में कराए गए सीरो सर्वे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की लगभग 50 प्रतिशत आबादी पहले ही कोरोना वायरस के संपर्क में आ चुकी है और फिर से संक्रमित होने के मामले 'बहुत कम' हैं.

56 फीसदी आबादी में एंटीबॉडी (Antibodies in 56% of the population)

NBT की खबर के मुताबिक दरअसल 15 जनवरी से 23 जनवरी के बीच कराए गए पांचवें सीरो सर्वे के अनुसार दिल्ली की लगभग 56 प्रतिशत आबादी में घातक वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हुई है. डॉ किशोर ने कहा कि संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि को देखते हुए दिल्ली में मौजूदा लहर के एक सप्ताह के भीतर चरम पर पहुंचने की आशंका है.

50 फीसदी हो सकती है पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate may be 50 percent)

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सहायक प्रोफेसर डॉ युद्धवीर सिंह ने कहा कि कोविड-19 की यह लहर दिल्ली में चरम की ओर बढ़ रही है और अगला सप्ताह महत्वपूर्ण होने वाला है. उन्होंने कहा कि ‘सकारात्मकता दर 50 प्रतिशत पर पहुंच सकती है.’ वहीं अप्रैल के अंत तक मामले घटने लगेंगे और मई के दूसरे सप्ताह तक स्थिति बेहतर हो जाएगी.

इस बार दिल्ली में इतनी अधिक संख्या में मामले सामने आने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर डॉक्टर सिंह ने कहा कि लोगों ने सुरक्षा कम कर दी और सावधानी नहीं बरती.

फिलहाल नहीं मिल रही राहत (Currently not getting relief)

दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण से 240 लोगों की मौत हो गई, जो महामारी शुरू होने के बाद से अब तक संक्रमण से एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके साथ ही यहां कोरोना के 23,686 नए मामले आए, जिससे संक्रमण की दर 26.12 प्रतिशत हो गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.