Covid-19: भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) ने कोविड-19 टीके कोवोवैक्स (Covovax ) को ऐसे व्यस्कों के लिए ‘हीट्रोलोगस बूस्टर’ खुराक के तौर पर बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी है, जिन्हें कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दोनों शुरुआती डोज दी जा चुकी हैं. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. भाषा की खबर के मुताबिक, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के बाद डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के कोवोवैक्स (Covovax) टीके को ‘हीट्रोलोगस बूस्टर’ खुराक के तौर पर बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी है.

हाल में Covovax के लिए डीसीजीआई को पत्र लिखा था

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, एक सरकारी सूत्र ने पहले बताया था कि एसआईआई के सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने कुछ देशों में महामारी (Covid-19) के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर वयस्कों के लिए ‘हीट्रोलोगस’ बूस्टर खुराक (Covid-19 heterologous booster dose) के रूप में कोवोवैक्स को मंजूरी देने के लिए हाल में डीसीजीआई को पत्र लिखा था.

डीसीजीआई (DGCI) ने 28 दिसंबर 2021 को वयस्कों के लिए आपात स्थिति में कोवोवैक्स (Covovax) के सीमित इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. उसने 12 से 17 साल की उम्र के लोगों के लिए 9 मार्च 2022 को और 7 से 11 साल के बच्चों के लिए 28 जून 2022 को इस टीके के सीमित इस्तेमाल की स्वीकृति दी थी.

ओमीक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ बहुत असरकारक है Covovax

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला (Adar Poonawala)ने कहा है कि टीका कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ बहुत अच्छी तरह से काम करता है. चीन में हाल के दिनों में कोविड-19 के बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत सहित दुनिया भर में चिंता है.

भारत में भी लोग इसको लेकर सतर्क हैं. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में चीन जैसे हालात होने की संभावना कम है. लेकिन फिर भी सरकार ने देशभर में आम लोगों को कोरोना के बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें