Coronavirus vaccine : जुलाई तक कोरोना वायरस वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) की 30 से 40 करोड़ खुराक (डोज) आ सकती है, क्‍योंकि केंद्र सरकार ऐसा चाहती है. Vaccine को एक अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संघ द्वारा विकसित किया जा रहा है, जिसमें पुणे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CoviShield वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, एस्ट्राजेनेका और SII द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जा रहा है. एसआईआई दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन की स्थिति की जांच करने के लिए शनिवार शाम को समय बिताया.

मोदी का SII के संस्थापक-अध्यक्ष साइरस पूनावाला, सीईओ अदार पूनावाला, उनकी पत्नी और कार्यकारी निदेशक नताशा ए. पूनावाला और अन्य अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि वर्तमान में SII फिलहाल 5 से 6 करोड़ खुराक का निर्माण कर रहा है और जनवरी 2021 तक इसे 10 करोड़ तक बढ़ाया जाएगा.

अदार पूनावाला ने कहा कि अभी हमारे पास भारत सरकार की तरफ से लिखित में कुछ भी नहीं है कि वे कितनी खुराक खरीदेंगे. हमें लगता है कि जुलाई, 2021 तक 30 से 40 करोड़ खुराक की जरूरत होगी. SII ने आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिलने के बाद टीके के कार्यान्वयन योजना के बारे में मोदी के साथ चर्चा की.

SII के सीईओ ने कहा कि कंपनी की प्राथमिकता भारत है और कोविडशिल्ड वैक्सीन को शुरू में घरेलू स्तर पर वितरित किया जाएगा. पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन शुरू में भारत में बांटी जाएगी. 

इसके बाद हम इसे अन्य देशों में बांटा जाएगा. उन्होंने कहा कि एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड की ओर से ब्रिटेन और यूरोपीय बाजारों में दवा उपलब्ध कराने पर भी ध्यान रखा जा रहा है, मगर हमारी प्राथमिकता भारत ही है.