Delhi Corona Cases: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 501 नए केस दर्ज, क्या राज्य में फिर लगेगा प्रतिबंध?
Delhi Coronavirus News Latest updates: कोरोना का कहर बढ़ने के साथ राज्य में फिर कुछ चीजों पर प्रतिबंध लगाए जाने का खतरा मंडराने लगा है.
Delhi Coronavirus News Latest updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन के साथ मामलों में आ रही तेजी ने एक बार फिर लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है. राज्य में कोरोना वायरस के मामलो में लगातार बड़ी उछाल देखने को मिल रही है. कोरोना का कहर बढ़ने के साथ राज्य में फिर कुछ चीजों पर प्रतिबंध लगाए जाने का खतरा मंडराने लगा है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में कोरोना वायरस की संक्रमण दर 7.72% प्रतिशत दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 501 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पांच प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट तीन दिन तक रहने पर येलो अलर्ट का प्रावधान है. अगर राज्य में ऐसे हालात आने वाले दिनों में भी बने रहते हैं तो सरकार कुछ सख्त कदम उठा सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
इससे पहले दिल्ली में रविवार को कोविड के 517 नए मामले सामने आए थे. जो इससे पिछले दिन की तुलना में 56 अधिक थे. शहर में संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत थी, और इससे किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं इस मामले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह चिंताजनक स्थिति नहीं है क्योंकि अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की दर कम है.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- चिंताजनक स्थिति नहीं
पीटीआई के मुताबिक जैन ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन हमने 100 प्रतिशत टीकाकरण किया है. बड़ी संख्या में लोग पहले ही (कोरोना) वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा, अस्पताल में संक्रमितों के भर्ती होने की दर कम है. इसलिए, यह चिंताजनक स्थिति नहीं है. हम इस पर नजर रखे हुए हैं.
बच्चों में कोविड -19 के मामलों की बढ़ती संख्या के बारे में पूछे जाने पर, मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पहले ही एक परामर्श जारी कर स्कूलों से कहा है कि यदि कोई छात्र या शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो कुछ दिनों के लिए उन विशिष्ट कक्षाओं को बंद कर दिया जाना चाहिए जहां छात्र पढ़ते हैं या शिक्षक पढ़ाते हैं.