Coronavirus cases in India: केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन ड्राइव (India Vaccination drive) को बड़ी कामयाबी मिली है. देश में अब तक कुल 74 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज (Total vaccine dose) लगाई जा चुकी हैं. लेकिन, देश के 6 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां 100% आबादी को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है. इनमें गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, सिक्किम, लक्षद्वीप, दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health minister Mansukh Mandaviya) ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

74 करोड़ के पार वैक्सीनेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविन पोर्टल (Cowin Portal) के मुताबिक, देश भर में कुल डोज की संख्या 74.29 करोड़ पहुंच गई है. इनमें 56.51 को पहला और 17.77 करोड़ को दूसरा डोज लग चुका है. भारत में 16 जनवरी 2021 को वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हुआ था. कुल डोज के मामले में भारत अब सिर्फ चीन से पीछे हैं. चीन में अब तक 2.14 अरब डोज लगाए जा चुके हैं. तीसरे नंबर पर अमेरिका और चौथे पर ब्राजील काबिज है. हालांकि, दोनों डोज लगाने के मामले में चीन पहले, अमेरिका दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है.

24 घंटों में कोरोना के 28,591 नए मरीज मिले

Covid-19 In India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,591 नए मामले आए हैं, जो कल जारी किए गए आंकड़ों की तुलना में 14.3% कम हैं. बीते एक दिन में 34,848 मरीज रिकवर हुए हैं. जबकि 338 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले शनिवार को कोरोना संक्रमण के 31,287 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 37880 संक्रमित लोग इस बीमारी से ठीक हुए. शनिवार को केरल में सबसे ज्यादा 20,487 मामले सामने आए थे. 

कोरोना के ताजा आंकड़े..

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस    28,591

बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज    34,848

बीते एक दिन में हुई कुल मौतें    338

देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,32,36,921

अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या     3,24,09,345

देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा    4,42,655

भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या     3,84,921

बीते 24 घंटे में वैक्सीनेशन    72,86,883

अब तक कुल टीकाकरण    73,82,07,378 

डेथ सर्टिफिकेट पर होगा कोरोना से मौत का जिक्र

केंद्र सरकार (Central government) ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी कि स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोविडा से होने वाली मौत पर नई गाइडलाइन तैयार की है. इसमें कोरोना से संबंधित मौत होने पर डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) पर इसकी जानकारी दी जाएगी. गाइडलाइन के मुताबिक, सिर्फ उन मौतों को कोरोना संबंधित माना जाएगा, जिनमें RT-PCR टेस्ट, मॉलिक्यूलर टेस्ट, रैपिड-एंटिजन टेस्ट किया गया हो या किसी हॉस्पिटल या घर में डॉक्टर ने जांच करके कोविड की पुष्टि की हो.