Corona Vaccine Dry run: भारत में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण (Corona Vaccination in India) शुरू होने का काउंटडाउन चल रहा है. सरकार किसी भी दिन वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान कर सकती है. वैक्सीनेशन के लिए कई स्तर पर ट्रायल भी किए जा रहे हैं. 2 जनवरी से टीकाकरण को लेकर पूरे देश में ड्राई रन (Dry Run) शुरू की जाएगी. इससे पहले 4 राज्यों में सफलतापूर्वक ड्राई रन किया जा चुका है. ये ड्राई रन लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की ही एक कवायद है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इन जगह किया गया ड्राई रन (Dry Run for COVID-19 vaccine)

दरअसल, टीकाकरण अभियान के दौरान क्या दिक्कतें आ सकती हैं और इन्हें कैसे दूर किया जाए, यह जानने के लिए ड्राई रन किया जाता है. फिलहाल देश के 4 राज्यों में 29 और 30 दिसंबर के दौरान ड्राई रन भी किया गया था. अब इसे पूरे देश में चलाया जाएगा. अभी तक गुजरात, पंजाब (Punjab), आंध्र प्रदेश और असम में वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया गया है. पंजाब के लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर में ड्राई रन किया गया. 

पूरे देश में ड्राई रन (Dry Run In India)

शनिवार, 2 जनवरी को पूरे देश में ड्राई रन चलाया जाएगा. इसमें देश में टीकाकरण की व्यवस्थाओं के सटीक आकलन और इसमें आने वाली चुनौतियों को जानने के लिए पूर्वाभ्यास किया जाता है.

 

2 जनवरी से शुरू होने वाले ड्राई रन (Dry run) के लिए हर राज्य में सेंटर्स बनाए गए हैं. ड्राई रन के लिए को-विन (Co-WIN application) ऐप  का इस्तेमाल किया जाता है और तैयारियों की जांच की जाती है. 

क्या होता है ड्राई रन (What is Dry Run)

कोरोना वैक्सीनेक्शन को लेकर सरकार का प्यान और तैयारी कैसी है, वैक्सीन को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाएगा, किस तरह से टीकाकरण को अंजाम दिया जाएगा और वैक्सीनेशन के दौरान क्या आ सकती है परेशानी, इन सभी बातों को जानने के लिए ड्राई रन किया जाता है.

जहां पहुंचना आसान नहीं वहां होगा ड्राई रन

ड्राई रन को सभी राज्यों की राजधानियों में कम से कम तीन स्थानों पर अंजाम दिए जाने का प्रस्ताव है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुछ राज्यों में इस कवायद को ऐसे जिलों में भी अंजाम दिया जाएगा जहां पहुंच आसान नहीं है और जहां साजो-सामान संबंधी सुविधाओं की अच्छी व्यवस्था नहीं है. महाराष्ट्र और केरल का अपनी राजधानियों के अलावा बड़े शहरों में टीकाकरण के पूर्वाभ्यास (Dry Run) को अंजाम दिए जाने की संभावना है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बृहस्पतिवार को प्रधान स्वास्थ्य सचिवों और सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक की और कोविड-19 टीकाकरण के लिए सत्र स्थलों पर तैयारियों की समीक्षा की.

क्या होगा ड्राई रन में  (Dry Run for Corona vaccine)

- जब वैक्सीन की खेप आएगी तो उसके भंडारण का इंतजाम क्या होगा. 

- कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिए कोल्डचैन तैयार की गई है. 

- कोल्ड स्टोरेज से अलग-अलग राज्यों में वैक्सीन भेजी जाएगी.

- इसके बाद वैक्सीन को जिलों में पहुंचाया जाएगा.

- वैक्सीन के पहुंचाने का काम मेडिकल टीम की निगरानी में किया जा रहा है.

- लोगों तक वैक्सीन को सही तरीके से पहुंचाने की पहली परीक्षा ही ड्राई रन है.

- ड्राई रन में मेन डिपो से वैक्सीन की खेप अलग-अलग जिलों में पहुंचाई जाएगी.

- वैक्सीन को लाने और पहुंचाने के दौरान तापमान का खास ध्यान रखना होगा. 

- जिन्हें इस दौरान वैक्सीन लगनी है उन्हें एमएमएस भेजा जाएगा.

- इस एमएमएस में वैक्सीनेशन करने वाली टीम का जिक्र होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें