Sputnik-V: कोरोना संकट और वैक्सीन की कमी से जूझ रहे देश के लिए राहत भरी खबर है. रूसी वैक्सीन स्पुतनिक- V की पहली खेप शनिवार को हैदराबाद पहुंची. वैक्सीनेशन में तेजी लाने के मकसद से सरकार ने हाल ही में स्पुतनिक- V के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. 

आपको बता दें कि 1.5 लाख डोज लेकर रूसी विमान शनिवार शाम करीब 4 बजे हैदराबाद पहुंचा. इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ हमें तीसरा हथियार मिल गया है. आज से ही देश में टीकाकरण के पहले फेज की शुरुआत हुई है, जिसे Sputnik-V के आने से तेजी मिलेगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.