Corona Vaccination Record: सोमवार को 82 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई. इसके साथ ही भारत ने वैक्सीनेशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इसके लिए बधाई दी है. इससे पहले 1 अप्रैल को 48 लाख से ज्यादा डोज दी गई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

82 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड​​-19 वैक्सीनेशन के लिए संशोधित गाइडलाइंस के पहले दिन सोमवार को देशभर में वैक्सीन की 80 लाख से ज्यादा डोज दी गई. 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान के बाद से एक दिन में वैक्सीन की सबसे ज्यादा खुराक लगाई गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन  की रिकॉर्ड संख्या में डोज लगाए जाने को ‘‘हर्षित करने वाला’’ काम करार दिया और कहा कि महामारी से लड़ाई में टीका सबसे मजबूत हथियार है. उन्होंने कहा कि ‘‘आज रिकॉर्ड संख्या में हुआ टीकाकरण हर्षित करने वाला है. कोविड-19 से लड़ाई में टीका हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है. जिन लोगों का टीकाकरण हुआ, उन्हें बधाई और अग्रिम पंक्ति के वे सभी कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने इतने लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की.’’

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.