Corona Vaccination: देश में अब तक कोरोना की 34.46 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 43,99,298 डोज दी गई. राहत की बात है कि पिछले 6 दिनों से रोज कोरोना के 50,000 से कम नए मामले आ रहे हैं. अभी कोरोना की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.50 फीसदी है. जबकि रोजाना पॉजिटिविटी रेट (Daily positivityrate) शुक्रवार तक 2.35 फीसदी है. लगातार 26 दिनों से डेली पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम बनी हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

34.46 करोड़ से ज्यादा डोज

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने शनिवार को कहा कि भारत का कुल वैक्सीनेशन कवरेज शुक्रवार को 34 करोड़ को पार कर गया, जिसमें पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 43,99,298 डोज शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 45,60,088 सेशन के जरिए कुल 34,46,11,291 टीके की खुराक दी गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 1,02,22,008 हेल्थकेयर वर्कर्स को अब तक कोविड वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है और 72,87,445 को दूसरी डोज मिल चुकी है. 

इसी तरह, 1,75,60,592 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज मिली है और उनमें से 95,89,619 को दूसरी खुराक मिली है. 18-44 साल के आयु वर्ग के कुल 9,64,91,993 लोगों को पहली डोज दी गई है और उनमें से 23,80,048 को दूसरी  डोज दी गई है. 45-59 साल की उम्र के 8,98,65,131 लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और उनमें से 1,75,25,281 को दूसरी खुराक मिली है. 60 साल से ज्यादा उम्र के कुल 6,86,03,725 लोगों ने अब तक अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और उनमें से 2,50,85,449 लोगों को उनकी दूसरी खुराक मिली है.

रोज 1 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य

भारत ने इस साल 16 जनवरी को अपना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया और इस बीमारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे तेज करने के लिए 21 जून से अभियान के सार्वभौमिकरण (Universalization) के अपने नए फेज की शुरुआत की, जिसने अब तक 3,05,02,362 लोगों को संक्रमित किया है. सरकार की योजना इस साल दिसंबर तक रोज औसत एक करोड़ वैक्सीनेशन और सभी भारतीयों को टीका लगाने की है. इस बीच, रिपोर्ट में कहा गया है कि लगातार 6 दिनों से 50,000 से कम नए मामले सामने आए हैं. यह केंद्र और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की कोशिशों का नतीजा है.

24 घंटों में 18,76,036 टेस्ट 

देश भर में टेस्ट क्षमता में काफी वृद्धि के साथ, पिछले 24 घंटों में कुल 18,76,036 टेस्ट भी किए गए हैं. कुल मिलाकर, भारत ने अब तक 41.64 करोड़ (41,64,16,463) से ज्यादा टेस्ट किए हैं. जहां एक तरफ देश भर में टेस्ट क्षमता को बढ़ाया गया है, वहीं साप्ताहिक मामले की पॉजिटिविटी में लगातार कमी देखी जा रही है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अभी में 2.50 फीसदी है जबकि रोजाना पॉजिटिविटी रेट शुक्रवार तक 2.35 फीसदी है. आपको बता दें कि लगातार 26 दिनों से रोजाना पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.