Corona Vaccination in MP: मध्य प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए दो दिवसीय वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा. इस महाअभियान के दौरान 35 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए राज्य को 11 लाख एडिशनल डोज की जरूरत है, जो केंद्र सरकार अवेलबल कराएगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे देश में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में सरकार 100 फीसदी नागरिकों को टीके की दोनों डोज लगाना चाहती है. इसी सिलसिले में 25 और 26 अगस्त को टीकाकरण के महाभियान का सेकेंड फेज शुरू किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमपी में होगा वैक्सीनेशन का महाअभियान

अभियान के 2 दिनों में कुल 35 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याणमंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की. उन्होंने वैक्सीनेशन महाभियान और प्रदेश में यूरिया और डीएपी की बढ़ती मांग के बारे में चर्चा करते हुए केन्द्र से 11 लाख वैक्सीन की अतिरिक्त डोज की मांग की. 

केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि 11 लाख टीके की डोज राज्य सरकार को मुहैया करा दी जायेगी. बताया गया है कि प्रदेश में अभी तक 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है. इनमें किसी को भी गंभीर साइड इफेक्ट की रिपोर्ट वैक्सीनेशन सेंटर में नहीं मिली है. कुछ लोगों में कोविड-19 के टीके को लेकर गलतफहमी है जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है.

देश भर में दी गईं 58.89 करोड़ डोज

देश में एक दिन में कोरना के 25,467 नए मामले आने के बाद देश इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या कम होकर 3,19,551 पर आ गयी है जो कुल मामलों का 0.98 प्रतिशत है. राहत ही बात ये है कि करीब 156 दिन बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या इतनी कम हुई है. 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सबुह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से 354 और लोगों की मौत हुई. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,35,110 हो गई. अभी देश में अभी 3,19,551 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में मंगलवार सुबह तक कोरोना के टीकों की कुल 58.89 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें