Corona Vaccination in UP: उत्तर प्रदेश में एक जून से सभी जिला मुख्यालयों में 18+ आयु वर्ग के लोगों का कोरोना का टीका लगाया जाएगा. राज्‍य सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी. यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अगले चरण में 1 जून से सभी जिला मुख्यालयों पर 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 जून से हर जिले में 18+ का वैक्सीनेशन (Vaccination of 18+ from 1st June)

प्रवक्ता ने कहा कि कोविड से बचाव के मद्देनजर टीकाकरण बहुत जरूरी है और अभी में प्रदेश के 23 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है. राज्‍य सरकार ने एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ और बरेली जिले में टीकाकरण अभियान शुरू किया है.

1.5 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई (More than 1.5 crore doses were given)

इसके बाद दूसरे चरण में 10 मई से राज्य के सभी नगर निगम वाले 17 जिला मुख्यालयों समेत गौतमबुद्ध नगर जिले (कुल 18 जिले) में टीकाकरण शुरू किया और तीसरे चरण में इसे 23 और जिलों में शुरू किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब प्रदेश के सभी जिलों में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के निर्देश दिये हैं.सरकारी बयान के अनुसार राज्‍य के सभी जिलों में 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है और शनिवार तक कोविड टीके की 1 करोड़ 62 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

कोरोना कर्फ्यू भी 31 मई तक बढ़ा (Corona curfew extended till 31 May)

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट’ की नीति कोरोना संक्रमण की रोकथाम में उपयोगी साबित हो रही है. प्रदेश में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. उन्होंने कोविड-19 से बचाव और इलाज की व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से जारी रखने के भी निर्देश दिए हैं और साथ ही प्रदेश में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 31 मई 2021 की सुबह 7:00 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया

है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.