Corona vaccination: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला  (Adar Poonawalla)ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत बड़ी जनसंख्या वाला देश है और इतनी बड़ी आबादी का 2-3 महीने में वैक्सीनेशन संभव नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया, "हम दुनिया की दो सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में से हैं, इतनी बड़ी जनसंख्या का टीकाकरण 2-3 महीने में पूरा नहीं किया जा सकता. इसमें कई तरह की चुनौतियां और कारक शामिल होते हैं. पूरी दुनिया के लोगों को टीका लगाने में 2-3 साल का वक्त लगेगा."

वहीं भारत से कोरोना टीकों के विदेश निर्यात को लेकर भी अदार पूनावाला ने सरकार के कदम का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि कहा कि हमने भारत में 'लोगों की कीमत' पर कभी वैक्सीन का निर्यात नहीं किया.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.