Corona vaccination: कोरोना वायरस (Coronavirus) पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति दी है. वहीं गैर बीजेपी शासित 4 राज्यों ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी के चलते वो 1 मई से वैक्सीनेशन की शुरुआत नहीं कर सकते.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा, जिसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब, राजस्थान, छतीसगढ़ और झारखंड की राज्य सरकारों ने वैक्सीन (Corona Vaccine) की उपलब्धता को लेकर सवाल खड़े किए हैं. 

राजस्थान ने वैक्सीन को लेकर उठाए सवाल (Rajasthan raised questions about vaccine)

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा, 'हमसे सीरम इंस्टीट्यूट से बात करने को कहा गया था और उनका कहना है कि हमें केंद्र सरकार से जो ऑर्डर मिले हैं, उनकी सप्लाई के लिए 15 मई तक का वक्त चाहिए. इसलिए तब तक वे हमें वैक्सीन देने की स्थिति में नहीं हैं.' उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक को आदेश देना चाहिए कि वह राज्यों को वैक्सीन की जरूरी सप्लाई करे.

हमारे पास वैक्सीन उपलब्ध नहीं: छत्तीसगढ़ (We do not have vaccine: Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'हम 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमारे पास वैक्सीन उपलब्ध नहीं है और 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू नहीं किया जा सकता. वहीं छत्तीसगढ़ से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'हमारे पास वैक्सीन मौजूद नहीं है और वैक्सीन का ऑर्डर दिया गया था, लेकिन बताया गया कि एक महीने के बाद ही सप्लाई मिल सकेगी.'

' सिर्फ 4 लाख वैक्सीन' ('We have only 4 lakh vaccines')

वहींपंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, 'अभी हमारे पास सिर्फ 4 लाख वैक्सीन ही बची हैं और जब तक केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई जाती, तब तक 1 मई से सभी लोगों को टीका कैसे लगा सकते हैं? पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा, केंद्र सरकार ने कह दिया है कि 1 मई से सभी को वैक्सीन दी जाएगी, लेकिन वैक्सीन तो मौजूद ही नहीं है. ऐसे में हम कैसे वैक्सीन दे सकते हैं.'

झारखंड का केंद्र पर आरोप (Jharkhand accused Center)

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन को लेकर केंद्र पर सवाल उठाए हैं और कहा कि केंद्र सरकार ने दोनों वैक्सीन उत्पादन को पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है. हमलोग उनसे वैक्सीन नहीं खरीद सकते. इसके बावजूद हम भुगतान करने को तैयार हैं. केंद्र सरकार को यह वैक्सीन कांग्रेस शासित प्रदेश को भी आवंटित करनी चाहिए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.