Corona Updates: भारत में ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट XE की एंट्री हुई है. मुंबई में इसका पहला मामला मिला है. वहीं देश में KAPPA वेरिएंट का भी पहला केस सामने आया है. ग्रेटर मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने ये जानकारी दी है. जिन 376 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई उनमें से 230 मुंबई के निवासी हैं. 230 में से 228 सैंपल में ओमिक्रॉन मिला जबकि एक सैंपल में कप्पा वेरिएंट और एक XE वेरिएंट मिला है. राहत की बात ये है कि नए वेरिएंट XE के मरीज की हालत गंभीर नहीं है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि 230 कोरोना संक्रमितों में से सिर्फ 21 लोगों को ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले 9 मरीज को ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जबकि 12 लोगों को वैक्सीन नहीं लगी थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

देश में कोरोना के 1,086 नए मामले

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,086 नए मामले सामने आए हैं. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को दी. देश में बीते 24 घंटे में इससे 71 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,487 हो गई है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11,871 हो गई है. कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है.

1,198 मरीज हुए ठीक 

भारत में बीते 24 घंटे में 1,198 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे महामारी की शुरूआत से अब तक रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,24,97,568 हो गई है. अभी देश में रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है. देश भर में एक दिन में कुल 4,81,374 कोरोना टेस्ट किए गए. भारत में अब तक 79.20 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. वीकली और डेली पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार गिरावट जारी है. देश में फिलहाल वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.22 प्रतिशत है, हालांकि डेली पॉजिटिविटी रेट भी 0.23 प्रतिशत है.