Corona update: दुनियाभर में कोरोना ने एक बार फिर से भूचाल ला दिया है. चीन और जापान में कोरोना से हाल बेहाल है. वहीं, भारत में भी इसको लेकर खतरे की स्थिति पैदा होती जा रही है. भारत में 24 घंटे में कोरोना के 196 नए मामले आए हैं.  देश में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,46,77,333 हो गई है. देश में अब टेस्टिंग बढ़ रही है. चीन और जापान के बाद अब भारत में भी कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है.  इस वेरिएंट का नाम BF7 है, जिसने चीन में तबाही मचा रखा है. WHO के मुताबिक, BF 7 कोरोना का अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गया एयरपोर्ट पर मिले 4 विदेशी कोरोना पॉजिटिव

गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 4 विदेशी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. RTPCR जांच में रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी को बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है. संक्रमित चारों में से 3 बैंकॉक और 1 म्यांमार से है.

जानें किस जिले का क्या है हाल देश के 684 जिलों के कोरोना संबंधी आंकड़ों के अनुसार देश में आठ जिलों में कोरोना संक्रमण दर पांच फीसद से अधिक है. इनमें अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88 फीसद ), मेघालय का री भोई (9.09 फीसद), राजस्थान का करौली (5.71 फीसद) और गंगानगर (5.66 फीसद), तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80 फीसद) और उत्तराखंड का नैनीताल (5.66 फीसद) शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29 फीसद और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 11.11 फीसद दर्ज की गई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अलर्ट मोड में दिल्ली सरकार विदेशों से आए यात्रियों की दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रेंडम कोविड जांच की जा रही है. दूसरे दिन की जांच में रविवार को कुछ यात्रियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. दिल्ली के हेल्थ सेक्रेटरी ने रविवार सुबह सभी जिलों के डीएम के साथ एक मीटिंग की. इस मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों को सभी अस्पतालों में तैयारियां देखने को कहा है. इसमें बेड, ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटिलेटर आदि को लेकर हालात देखे जाएंगे. इतने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,05,16,249 खुराक दी जा चुकी हैं. वहीं बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वैक्सीन की 1,11,304 डोज़ लगाई जा चुकी हैं.