Corona Theme Song: कोरोना वैक्सीनेशन के लिहाज से आज (16 अक्टूबर, 2021) का दिन ऐतिहासिक है. आज वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर जाएगा. इसी को लेकर कोरोना थीम सॉन्ग लॉन्च किया जाएगा. दोपहर 3 बजे इसे लॉन्च किया जाएगा. "सबका साथ, सबका प्रयास, सबका यही उद्देश्य...टीके से बचा है देश, टीके से टीके से बचेगा देश, टीके से" ये थीम सॉन्ग रहेगा. आपको बता दें की शुक्रवार को टीकाकरण का आंकड़ा 97,18,11,415 तक पहुंच गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य मंत्री लॉन्च करेंगे कोरोना थीम सॉन्ग

देश के वैक्सीनेशन अभियान को समर्पित इस थीम सॉन्ग को शनिवार दोपहर तीन बजे लॉन्च किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुखभाई मांडविया और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) की मौजूदगी में इस गाने को लॉन्च किया जाएगा. कोरोना से लड़ाई में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने वाले इस गाने को प्रख्यात सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) ने अपना आवाज दी है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी देश को दिया जाएगा.

देश में सभी प्रमुख जगहों, रेवले स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट आदि पर इससे संबंधित जानकारी दी जाएगी. 

मुहैय्या कराई गईं 100 करोड़ से ज्यादा डोज

वहीं राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना की 100 करोड़ 35 लाख से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध कराए गए हैं. केंद्र ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 100 करोड़ 35 लाख से ज्यादा कोविड रोधी टीके निशुल्क और सीधे राज्य खरीद के माध्यम से उपलब्ध कराये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास दस करोड़ 53 लाख से ज्यादा टीके अब भी उपलब्‍ध हैं.

ऐसे बढ़ता गया वैक्सीनेशन का अभियान

देश में कोरोना वेक्सीन की रोकथाम के लिए देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था. तब स्वास्थ्य कर्मियों से यह अभियान शुरू हुआ था. कोविड-19 वैक्सीनेशन का अगला अभियान 1 मार्च से शुरू हुआ, जब 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को टीका लगना शुरू हुआ. वहीं 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुआ. जबकि 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाये जाने की अनुमति दी गई.

Zee Business Hindi Live यहां देखें