Corona report: कोरोना की रिपोर्ट में अब छेड़छाड़ या फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा. इसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. जल्द ही आपको सभी तरह के टेस्ट रिपोर्ट और सर्टिफिकेट पर QR कोड देखने को मिलेंगे. दरअसल इसी QR कोड से सभी तरह के फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

    

कोरोना रिपोर्ट में फर्जीवाड़े की कई खबरें आपने सुनी होंगी. इसपर लगाम लगाने के लिए NABL (National Accreditation Board for Testing and Calibration) पूरी तैयारी कर रही है. NABL पैथलैब्स को प्रमाण देने वाले संगठन है. उसके मुताबिक अब सभी किस्म के टेस्ट रिपोर्ट और सर्टिफिकेट पर QR कोड जरूरी होंगे. इसकी स्कैनिंग करके रिपोर्ट की पूरी जानकारी ली जा सकेगी. वहीं QR कोड से असली रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ की भी पता चला जाएगा.

नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (NABL) भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के तहत एक स्वायत्त संस्था है. जिसका प्रमुख उद्देश्य Testing and calibration, प्रयोगशालाओं की गुणवत्ता और तकनीकी क्षमता का मूल्यांकन करना है. भारत सरकार ने NABL को प्रयोगशालाओं के लिए मान्यता निकाय के रूप में स्थापित करने का फैसला लिया था.

वहीं देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है लेकिन मौत के आंकड़े चिंताजनक हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 4,329 लोगों की जान चली गई. वहीं, कोरोना के नए मामले पिछले एक दिन में 2.63 लाख आए हैं, जोकि 28 दिन में सबसे कम हैं. देश में कोरोना से अबतक 2.78 लाख से ज्‍यादा लोगों की जान चली गई. वहीं, बीते एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड 4,22,436 मरीज ठीक हुए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.