corona news: गुजरात और महाराष्‍ट्र में आम लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. दोनों राज्‍य सरकारों ने कहा है कि यहां कोरोना वैक्सीन के लिए निजी अस्पतालों में सिर्फ 250 रुपये देना होगा. 150 रुपये वैक्सीन के लिए जबकि 100 रुपये एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज होगा. 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 से कम लेकिन बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए भी Vaccination शुरू की जा रही है. हालांकि अब तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक रूप से रेट को लेकर स्टेटमेंट नहीं दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिप्‍टी CM नितिन पटेल की मानें तो कोरोना वैक्सीन गुजरात के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध होगी. जो लोग एक निजी अस्पताल में टीका लगवाना चाहते हैं, उनसे प्रति खुराक 150 रुपये लिया जाएगा और उनसे 100 रुपये का प्रशासनिक शुल्क लिया जाएगा. कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण 1 मार्च से शुरू होगा.

बयान के मुताबिक Ayushman Bharat-PMJAY के 10 हजार अस्‍पतालों और CGHS के 687 अस्‍पतालों को  COVID Vaccination Centres के तौर पर इस्‍तेमाल किया जाएगा. राज्‍यों का अधिकार है कि वह इस काम में Empanelled प्राइवेट अस्‍पतालों को भी शामिल कर सकते हैं. PSU और सरकारी हेल्‍थ फैसिलिटी का भी इस्‍तेमाल करने की छूट है. 

कोरोना वैक्सीन का चार्ज 250 रुपये (Corona Vaccine Charge Rs 250)

कोरोना के मामले भले ही एक बार फिर बढ़ रहे हों लेकिन सरकार इसे रोकने और वैक्सीनेशन को लेकर हर संभव कोशिश कर रही है. ताजा मामला गुजरात का है जहां सरकार ने इसके वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फैसला किया है. यहां प्राइवेट अस्पताल वैक्सीनेशन के नाम पर अनाप-शनाप पैसे नहीं ले सकेंगे. इसके लिए बकायदा रेट तय किए गए हैं. गुजरात सरकार के एक आदेश के अनुसार Private Hospitals में कोरोना Vaccination के लिए सिर्फ 250 रुपये देने होंगे. इसमें 150 रुपये Vaccine का जबकि 100 रुपये एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज होगा.

बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू (Extended night curfew)

वहीं विजय रुपाणी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अहमदाबाद सहित 4 प्रमुख शहरों में रात का कर्फ्यू 15 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. दरअसल अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में 28 फरवरी को  Night curfew खत्म होना था. लेकिन इससे पहले ही इसे 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि पहले चरण में 4.82 लाख स्वास्थ्य कर्मियों में से 84 फीसदी को वैक्सीन दी जा चुकी है जबकि 5.41 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 77 फीसदी को वैक्सीन दी जा चुकी है. 

दूसरे चरण की तैयारियां पूरी (Preparations for the second phase)

वहीं, कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियां भी राज्य सरकार की ओर से पूरी कर ली गई हैं. इस फेज में 60 साल से ज्यादा के उम्र की महिला और पुरुषों और 45 से नीचे लेकिन बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा 1.64 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है. केंद्र सरकार की ओर से गुजरात को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे की कोविशिल्ड टीके की 15.70 लाख और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन टीके की 4.86 लाख डोज मिल चुकी है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें