Corona New Cases: देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,079 नए मामले सामने आए हैं, जो शुक्रवार की तुलना में कम हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 560 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस अब 4,24,025 हो गए हैं. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 फीसदी हो गई है. 16 जुलाई तक जांचे गए सैंपलों की कुल संख्या 44,20,21,954 है, जिसमें शुक्रवार को जांच किए गए 19,98,715 सैंपल शामिल हैं. वहीं अब तक कोरोना वैक्सीन की करीब 40 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कोरोना के खिलाफ अगले 100-125 दिन महत्वपूर्ण'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अगले 100-125 दिन महत्वपूर्ण होंगे. स्वास्थ्य पर नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के.पॉल जो कोविड से लड़ने पर केंद्र के टास्क फोर्स के सदस्य भी हैं, ने शुक्रवार को कहा कि मामलों में गिरावट धीमी हो गई है. यह एक चेतावनी संकेत है. भारत में कोविड के खिलाफ लड़ाई के लिए अगले 100 से 125 दिन महत्वपूर्ण हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक कोविड ब्रीफिंग के दौरान कहा कि दूसरी लहर कम होने के बाद कई राज्यों ने सावधानी से प्रतिबंधों में ढील दी है. हालांकि देश तीसरी लहर की संभावना की तैयारी कर रहा है.

अब तक वैक्सीन की करीब 40 करोड़ डोज

भारत का कोविड-19 वैक्सीनेशन कवरेज 40 करोड़ के आंकड़े के नजदीक पहुंच गया है. आज (17 जुलाई, 2021) सुबह 7 बजे तक की  रिपोर्ट क मुताबिक 50,09,914 सेशन के जरिए वैक्सीन की कुल 39,96,95,879 डोज लगाई जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान वैक्सीन की 42,12,557 डोज लगाई गईं. कोविड-19 टीके की व्यापक उपलब्धता से जुड़ा नया फेस 21 जून, 2021 से शुरू हुआ है. केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की स्पीड और उसका दायरा बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.

आपको बता दें महामारी की शुरुआत से अभी तक संक्रमित लोगों में से 3,02,27,792 लोग पहले ही इससे उबर चुके हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 43,916 लोग ठीक हुए. इस तरह ठीक होने की दर 97.31 प्रतिशत के स्तर पर है. वहीं लगातार 20 दिनों से नए मामले 50,000 से कम आ रहे हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें