Corona ka kaher! देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से कुल 1,68,912 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं 904 लोगों की कुल मौत हुई है. वहीं 75,086 लोगों को इलाज कर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से देखने को मिल रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 घंटे में 1.68 लाख से ज्यादा मामले (More than 1.68 lakhs infected)

भारत में कोरोना से अबतक कुल 1,35,27,717 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं अबतक कुल 1,21,56,529 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. अभी देश मेंकुल 12,01,009 कोरो ना के एक्टिव मामले हैं. वहीं कुल मरने वालों की संख्या 1,70,179 पहुंच चुकी है. बता दें कि देश में अबतक 10,45,28,565 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है.

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड केस ( Records cases in Delhi)

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार जारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19 in Delhi) के 10,732 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. दिल्ली में इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक 8,593 मामले 11 नवंबर 2020 को सामने आए थे. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में राजधानी में 48 मरीजों की मौत भी हो गई, जो कि 14 दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा हैं. 

महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आहट (Chances of lockdown in Maharashtra)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बाद महाराष्ट्र में लॉकडाउन को लेकर सहमति बनती दिख रही है और इस पर आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में फैसला किया जा सकता है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  ने भी राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आपात बैठक बुलाई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.