मध्य प्रदेश के लोगों ने भी भाजपा पर पूरा भरोसा जताया है. मध्य प्रदेश में एक सीट छोड़ कर बाकी सभी सीटें कांग्रेस को मिली हैं. यहां तक की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी भोपाल सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से लगभग 1.3 लाख वोट से पीछे चल रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छींदवाड़ा सीट बचाने में सफल दिख रही कांग्रेस

मध्य प्रदेश में कांग्रेस छिंदवाड़ा सीट पर काफी मजबूती से कब्जा बनाए हुए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बेटे नकुल कुमार नाथ इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वो भाजपा के प्रत्याशी से लगभग 41473 वोटों से आगे चल चल रहे हैं. हालांकि छिंदवाड़ा सीट लोकसभा चुनाव 2014 में भी कांग्रेस के ही पास थी. यहां से कमलनाथ ही सांसद थे.

राजस्थान में सभी सीटों पर भाजपा आगे

राजस्थान के लोगों का विधानसभा चुनाव में बनाया गया नारा मोदी तुझसे बैर नहीं वसुंधरा तेजी खैर नहीं एक बार फिर सही साबित हो रहा है. राजस्थान में कुछ दिनों पहले विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस सरकार बनाने में सफल रही हो पर शुरुआती रुझानों के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल सकी है. सभी 25 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं इस बार पिछली बार की तुलना में कई सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत का अंतर अधिक रह सकता है.

मुख्यमंत्री के बेटे भी पीछे चल रहे हैं

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोट के बेटे वैभव गहलोत जोधपुर सीट से मैदान में थे. वो भारतीय जनता पार्टी के गजेंद्र सिंह शेखावत से 2.3 लाख से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं. ऐसे में राजस्थान में कांग्रेस की हालत बेहद अच्छी नहीं रही. लोकसभा चुनाव 2014 में भी भाजपा को राजस्थन की सभी 25 सीटें मिली थीं.