दिल्ली-NCR में CNG के दामों में एक रुपए प्रति किलो की बढ़ोत्तरी की गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दो जून से बढ़ी कीमतें लागू करने का ऐलान किया है. IGL ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. बढ़ी दरें सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. हालांकि, पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. IGL के मुताबिक 'दिल्ली में CNG की कीमत 42 रुपए से बढ़ाकर 43 रुपए प्रति किलो कर दी गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCR में भी बढ़े दाम

IGL के मुताबिक, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG खुदरा मूल्य 47.75 रुपए प्रति किलो से बढ़ाकर 48.75 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है. वहीं, हरियाणा के करनाल जिले में CNG की दर 50.85 रुपए हो गई है. रेवाड़ी में 54.15 रुपए से बढ़कर 55 रुपए हो गई है.

 

IGL ने इससे पहले तीन अप्रैल को CNG की कीमत में 3.2 रुपए प्रति किलोग्राम और प्राकृतिक गैस की दर में 1.55 रुपए प्रति यूनिट की कटौती की थी.

 

घरेलू सिलेंडर के भी बढ़े दाम

तेल कंपनियों ने एक जून को गैस-सिलेंडर के दाम में इजाफा कर दिया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL,BPCL, IOC) ने बिना-सब्सिडी वाले LPG रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 12 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है. इसके बाद दिल्लीवासियों को 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर खरीदने के लिए 593 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं, 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 110 रुपए बढ़कर 1139.50 रुपए हो गया है.

 

क्या हो गए नए रेट्स

IOC के मुताबिक, अब दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 593 रुपए हो गई है जो कि मई महीने में 581.50 रुपए थी. वहीं, कोलकाता में 616.00 रुपए, मुंबई में 590.50 रुपए और चेन्‍नई में 606.50 रुपए पर गई है.