Civil Services Main Examination 2021: अगर आप भी यूपीएससी मुख्य परीक्षा देने वाले हैं तो नोट कर लें कि परीक्षा अपने तय तारीख और शिड्यूल के मुताबिक ही होगी. परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को यह स्पष्ट कर दिया कि परीक्षा तय कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार से होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ई-एडमिट कार्ड का इस्तेमाल

खबर के मुताबिक, कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर काबू के लिए सरकारों की तरफ से लगाए जा रहे प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों को उनकी आवाजाही में कोई असुविधा न हो, खासकर निषिद्ध क्षेत्र से आने वाले लोगों को. यूपीएससी ने कहा कि राज्यों से कहा गया है कि अगर जरूरी हो तो उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड और परीक्षा अधिकारियों के आईडी प्रूफ का इस्तेमाल आवाजाही पास के रूप में किया जा सकता है.

कब-कब है परीक्षा

आयोग ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न मौजूदा स्थिति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद, आयोग ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 (Civil Services Main Examination 2021) को कार्यक्रम के मुताबिक यानी 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी, 2022 को आयोजित करने का फैसला लिया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों समेत दूसरे अधिकारियों के सलेक्शन के लिए सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू - में आयोजित की जाती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आयोग के दिशा-निर्देश मुहैया कराए गए हैं

आयोग ने कहा कि राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक दिन पहले - 6 जनवरी से 9 जनवरी तक और 14 जनवरी से 16 जनवरी तक - सार्वजनिक परिवहन को मैक्सिमम लेवल पर चालू रखें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों की आवाजाही सुचारू रूप से संपन्न हो सके. बयान में कहा गया है कि सभी सक्षम जिला प्राधिकारियों और परीक्षा केंद्र पर्यवेक्षकों को महामारी के इस दौर में परीक्षा (Civil Services Main Examination 2021) आयोजित करने के लिए आयोग के दिशा-निर्देश मुहैया कराए गए हैं. दिशानिर्देश में परीक्षा अधिकारियों और उम्मीदवारों को पारदर्शी बोतलों में अपना सेनेटाइज़र ले जाने के लिए भी कहा गया है.