अनलॉक 5 (Unlock 5) सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स मालिकों के लिए राहत की सांस लेकर आया है. अब आप 15 अक्टूबर से बड़े पर्दे पर फिल्म का आनंद उठा सकते हैं. गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन के बाहर सिनेमाघर, थिएयर और मल्टीप्लेक्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं. मनोरंजन के इन केंद्रों को फिलहाल 50 फीसदी दर्शकों के साथ ही खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि केंटेनमेंट ज़ोन में 31 अक्टूबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन अगर आप अपने नज़दीकी सिनेमा हॉल में कोई नई रिलीज़ देखने के लिए उत्साहित हैं तो आपको बता दें कि अभी कुछ समय तक कई बड़ी फ़िल्में OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज़ होगी. कई छोटी बड़ी फ़िल्में आने वाले दिनों में OTT प्लेटफॉर्म पर ही दिखेंगी क्योंकि प्रोडक्शन हाउस और OTT प्लेटफॉर्म के बीच रिलीज को लेकर हुए करार को नई गाइडलाइन आने के बाद रद्द नहीं किया जा सकता.

जो छोटी बड़ी फ़िल्में OTT पर रिलीज के लिए तैयार हैं उनमें से सबसे बड़ा नाम है अक्ष्य कुमार की फ़िल्म लक्ष्मी बॉम्ब का. यह फ़िल्म 9 नवंबर को Disney+Hotstar VIP पर प्रिमीयर होगी. इशान खट्टर और अन्नया पांडे का ख़ाली पीली 2 अक्तूबर को Zee Plex पर स्ट्रीम होगी. इसी शुक्रवार 2 अक्टूबर को नवाज़ की सीरियस मेन Serious Men भी Netflix पर दस्तक देगी. अभिषेक बच्चन की हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित फिल्म The Big Bull Disney +Hotstar पर 23 अक्तूबर को स्ट्रीम होगी.

जानकारी के मुताबिक, जब 15 अक्टबूर से थियेटर में टिकट खिड़की खोलेंगे तो शुरूआत उन्हीं फ़िल्मों से करेंगे जो उनके सिनेमा हॉल में रिलीज़ हो चुकी है. फिर भले ही वो पुरानी हिंदी फ़िल्में हो, साउथ की डब रिलीज़ हो या फिर हॉलीवुड फ़िल्में हो. कोविड काल में इस समय नई रिलीज़ उतारना मुनाफ़े का सौदा इसलिए नहीं क्योंकि कई दर्शक अभी एक बंद हॉल में शायद दो-तीन घंटे गुज़ारने से कतराए. सिनेमा देखेगा सेफ है- दर्शकों के बीच विश्वास जीतने के लिए  कुछ मल्टीप्लेक्स तो डिस्काउंट डील्स भी प्लैन कर रही हैं जिसमें दर्शकों दो टिकट ख़रीदने पर अगले किसी शो की एक टिकट फ्री.

वैसे भी अभी तक महाराष्ट्र, तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की अभी तक कोई तारीख़ तय नहीं हुई है. यह वो राज्य है जहां से सबसे ज़्यादा सिनेमा मालिकों को बिज़नेस आता है. ऐसे में जब तक स्थिति सामान्य के आसपास नहीं पहुंचती हैं या दर्शक अपने कदम बिना ज़्यादा ख़ौफ़ के फ़िल्म थियेटर की ओर लेकर नहीं जाते हैं. हालांकी, बड़ी रिलीज़ बड़े पर्दे पर लौटने में लगेगा थोड़ा समय.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

जो फ़िल्में हालात नॉर्मल होने जैसे पर बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है, वो फ़िल्में हैं अक्षय की सूर्यवंशी, रनवीर सिंह की 83, कायरता अडवानी की इंदु की जवानी, वरुण धवन और सारा अली खान की फ़िल्म कूली नंबर 1, क्रिस्टोफ़र नोलन की हॉलीवुड फ़िल्म टेनेट, Gal Gadot की Death On The Nile, James Bond series में Daniel Craig की आख़िरी फ़िल्म No Time To Die और Wonder Woman का sequel WW84 है. इन सभी फ़िल्मों की रिलीज़ डेट तय होना अभी बाक़ी है.