CGBSE Result 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा के नतीजों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने दोपहर 12 बजे 12वीं कक्षा (12th Result) के रिजल्ट जारी कर दिए. बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में 12वीं की परीक्षाएं रद्द नहीं की गई थीं और छात्रों को घर से ही परीक्षा देने का विकल्प दिया गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कई राज्य बोर्ड ने 12वीं की कक्षाएं को रद्द कर दिया था लेकिन छत्तीसगढ़ बोर्ड ने एक अनोखे तरीके से छात्रों की परीक्षाएं ली थीं. बोर्ड ने घर पर बच्चों को पेपर देने की सुविधा मुहैया कराई और अपने जवाब लिखने के बाद उन पेपर्स को स्कूल अथॉरिटी के पास जमा कर दिया. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर 12वीं के नतीजे जारी किए हैं. 12वीं के छात्र/छात्राएं इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा results.cg.nic.in पर जाकर भी छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यहां जानिए कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं परीक्षा के नतीजे आप कैसे चेक कर सकते हैं...

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

ऐसे ऑनलाइन करें चेक

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाएं
  • CGBSE Class 12 result 2021 लिंक पर क्लिक करें
  • अपना 12वीं का रोल नंबर, जन्मतिथि और दूसरी जानकारी भरें
  • सब्मिट बटन पर क्लिक करें और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा
  • अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें

इस साल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कराई गईं 12वीं की परीक्षाओं में 2.17 लाख छात्र शामिल हुए थे. जबकि पिछले साल बोर्ड ने 23 जून 2020 को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया था. पिछले साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 70.69 छात्र पास हुए थे, जिसमें से 82.02 फीसदी छात्राएं और 74.70 फीसदी छात्र पास हुए थे.