Chhattisgarh Class 10 Board Exam 2021: कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दसवीं की परीक्षा स्थगित (10th Board exam postponed) 

छत्तीसगढ़ में दसवीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब बोर्ड ने इन्हें स्थगित कर दिया है. हालांकि, अभी बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर

कोई निर्णय नहीं लिया गया है. बोर्ड ने अभी दसवीं परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल जारी नहीं किया है. ये एग्जाम 15 अप्रैल से 1 मई के बीच आयोजित होनी थी.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी जानकारी (CMO Tweeted) 

परीक्षा को कोरोना के बढ़ते मामलों और कई जगहों पर लगाये गये लॉकडाउन के मद्देनजर स्थगित किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी जानकारी दी है.

सीएमओ के मुताबिक, "छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में

रखते हुए कक्षा 10वीं की दिनांक 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है."

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.