Anti India Content: देश में कई ऐसे यूट्यूब चैनल्स हैं जो देश विरोधी कंटेंट शेयर करते हैं. इन चैनल्स पर ऐसे कंटेंट दिखाने और छापने के मामले पर कैंद्र सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 20 यूट्यूब चैनल्स (YouTube Channels Ban) और 2 वेबसाइट्स को बैन कर दिया है. इस बात की जानकारी संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने दी.

भारत विरोधी कंटेंट फैलाने की कोशिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि, सीमा पार से देश के अंदर कुछ वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से फेक न्यूज और भारत विरोधी कंटेंट फैला कर भय और भ्रम की स्थिति फैलाने का प्रयास किया जा रहा था. ये लगातार देश के कानूनों का भी उल्लंघन कर रहे थे और ऐसी ताकतों के खिलाफ सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इन पर रोक लगा दी है.'

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, 'देश के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से चलने वाले एजेंडे को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. मीडिया को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए बयान को शर्मनाक बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को भी राहुल के इस बयान पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.

साल 2020 में किए थे 100 से ज्यादा चीनी ऐप बैन

राहुल गांधी के लिंचिंग वाले ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि, 'सबसे बड़ा लिंचिंग तो 1984 में किया गया था, जिसे आज भी सिख समुदाय और पूरा देश भूल नहीं नहीं पाया है.' बता दें कि बीते साल की शुरुआत में सरकार ने चीनी लिंक वाले 100 से अधिक ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसमें बेहद लोकप्रिय Tiktok और यूसी ब्राउज़र शामिल थे.

ऐसी वीडियोज फैला रही है देश में अशांति

Youtube पर ‘नया पाकिस्तान ग्रुप’ (Naya pakistan Group) नामक एक दूसरे पोर्टल को 15+ YouTube चैनल्स पर एंटी इंडियन कंटेंट (Anti- Indian Content) शेयर करते हुए पाया गया है, जिसके 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राईबर्स हैं. ऐसी चर्चा है कि इस चैनल ने कश्मीर में आर्टिकल 370, तालिबान सेना, तुर्क सेना और अयोध्या राम मंदिर जैसे मुद्दों के जरिए भारत में अशांति फैलाने की कोशिश की थी.