अमेरिका में New York के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में एक बाघ (Tiger) में कोरोना वायरस (coronavirus) ‘covid 19’ का संक्रमण पाया गया है. इस मामले के सामने आने के बाद से जानवरों में इस बीमारी के फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने देश भर के सभी चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 सभी चिड़ियाघरों को जारी की गई एडवाइजरी

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने सोमवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए एडवायजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघ में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्राधिकरण ने इस एडवाइजरी के जरिए देश को सभी चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने की सलाह दी है. प्राधिकरण ने कहा कि सीसीटीवी की मदद से जानवरों पर 24 घंटे नजर रखी जाए. अगर किसी जानवर का व्यवहार असामान्य लगता है तो तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी जाए.

जानवरों की देखभाल करने वालों को सावधान किया गया

जानवरों की देखरेख करने वालों के लिए कहा गया है कि उन्हें खास ध्यान रखने की जरूतर है. वो coronavirus से बचाव के लिए पहले जाने वाले खास पर्सलन प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (PPE kit) के बिना जानवरों के नजदीक बिलकुल न जाएं. यदि कोई जानवर बीमार पड़ता है तो उसे बाकी जानवरों से अलग रखा जाएगा.

 

यहां होगी सैंपल की जांच

जानवरों को खाना देते समय भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि उनके साथ कम से कम संपर्क हो. प्राधिकरण ने मांसाहारी जानवरों की सावधानीपूर्वक निगरानी करने और संदिग्ध कोरोना पीड़ित जानवरों के हर पंद्रह दिन में सैंपल लेकर उनकी जांच के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में भेजने के निर्देश दिए गए हैं. सैंपल को जांच के लिए एनआरसीई, (हिसार), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (भोपाल), सेंटर फॉर एनिमल डिजीज रिसर्च एंड डाइगनॉस्टिक और इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  (बरेली) भेजा जा सकता है.