केंद्र सरकार इस महीने के अंतिम सप्ताह में देश भर के स्कूली शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए दो करोड़ अतिरिक्त वैक्सीन खुराक उपलब्ध कराएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें उन्होंने कहा कि, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश एकीकृत जिला सूचना प्रणाली शिक्षा डेटा का उपयोग कर सकते हैं और राज्य शिक्षा विभागों, केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय संगठन के साथ समन्वय कर सकते हैं. इससे इस टीकाकरण कार्यक्रम को आवश्यक प्रोत्साहन मिलेगा.

शिक्षक-कर्मचारी पर ध्यान केंद्रित

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक के दौरान, COVID-19 टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की गई और राज्यों को दूसरी खुराक कवरेज बढ़ाने के साथ-साथ स्कूल शिक्षकों और कर्मचारियों के टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी गई. राज्यों को आपातकालीन COVID रिस्पॉन्स पैकेज फंड के इमरजेंसी इस्तेमाल से अवगत कराया गया. उन्हें आगामी त्यौहारों के मौसम से पहले COVID के मुताबिक व्यवहार और दूसरी एहतियाती उपायों का पालन सुनिश्चित करने की भी सलाह दी गई. उन्होंने केरल का उदाहरण दिया जहां ओणम के बाद पिछले एक सप्ताह में मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

जिला स्तरीय योजना बनाना जरूरी

भूषण ने दूसरी खुराक का कवरेज बढ़ाने के लिए एक निश्चित जिला स्तरीय योजना बनाने पर जोर दिया. राज्यों से उन जिलों की पहचान करने का अनुरोध किया गया था, जिनका टीका कवरेज राज्य के औसत से कम है और इन जिलों में टीकाकरण की प्रगति की निगरानी करने के साथ-साथ प्रगति को बढ़ाने का भी अनुरोध किया गया था. बैठक के दौरान कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के पर्याप्त बफर स्टॉक को बनाए रखने की नीति की भी समीक्षा की गई.

जरूरी है वैक्सीन लगाना

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर और दूसरी लहर के कम होते प्रमाण के बीच देश भर में कई सरकारें स्कूल शुरू करने की दिशा में कदम तेजी के साथ बढ़ रही हैं. ऐसे में स्कूलिंग सिस्टम खास तौर से छात्रों को किसी भी प्रकार से संक्रमण से बचाने के मुकसद से टीचरों को सबसे पहले वैक्सीनेट करने का टार्गेट सेट करना जरूरी भी था. ऐसे में अगर केंद्र सरकार इस टार्गेट को पा लेती है तो छात्रों की संक्रमण से बचाव का एक स्तर पाने में सफलता हासिल होगी.