Board Exam 2021: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की तारीखों के साथ-साथ जेईई (JEE) और नीट एग्जाम (NEET Exam) के तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में स्टूडेंट्स के सामने सवाल है कि जेईई और नीट एग्जाम का सिलेबस क्या होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के सिलेबस में 30 फीसदी तक की कटौती की है. स्टूडेंट्स के मन में शंका है कि कहीं नीट और जेईई एग्जाम में कटौती किए गए 30 फीसदी सिलेबस से तो सवाल नहीं पूछे जाएंगे.

क्या होगा सिलेबस (Bord Exam Syllabus)

स्टूडेंट्स की इस शंका का समाधान शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने कर दिया है. 

केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) के शिक्षकों और छात्रों के साथ बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि रिवाइज्ड सिलेबस के आधार पर 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में सवाल पूछे जाएंगे और साथ ही जेईई और नीट एग्जाम (National Eligibility Entrance Test)) में भी रिवाइज्ड सिलेबस के आधार पर ही सवाल पूछे जाएंगे.

उन्होंने बताया कि जो सिलेबस कम हुआ है उसके स्थान पर शेष सिलेबस के सवालों की संख्या बढ़ा दी जाएगी. 

गुरुग्राम की छात्रा ने पूछा सवाल

शिक्षा मंत्री के साथ वेबिनार में केंद्रीय विद्यालय (Central School) नंबर-एक गुरुग्राम की छात्रा आदित्या श्रीवास्तव ने सवाल किया कि इस साल बोर्ड परिक्षाओं के लिए सभी विषयों का पाठ्यक्रम कम कर दिया गया है. ऐसे में स्टूडेंट्स बहुत से विषयों की स्टडी नहीं कर पाए हैं. सवाल ये है कि क्या हटाए गए विषयों से संबंधित प्रश्न आने वाली प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे जाएंगे.

नीट एग्जाम (NEET 2021 exam)

भारत में मेडिकल पाठ्यक्रमों एमबीबीएस, बीडीएस आदि में प्रवेश पाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम होना होता है. इस एग्जाम का नाम राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test-NEET) है.

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी से देश भर में चल रहे मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के एमबीबीएस व बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश इसी परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर होता है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें