Market During Festive Season: दिवाली त्योहार का महीना आज से शुरू हो गया है लेकिन करवाचौथ से पहले ही बाजार में लोगों ने खरीदारी से त्योहार की रौनक बना दी है. अभी दो दिन पहले ही अहोई अष्टमी से शुरू हुए दीपावली पर्व पर इस साल दिल्ली सहित देश भर के बाजारों में ग्राहकों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है जिससे देश भर के व्यापारियों को लगता है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल दिवाली त्योहार की खरीदारी में काफी बढ़ोतरी होगी. खास बात यह है कि बाजारों में मौटे तौर पर चीनी सामान नदारद है और इसकी जगह देसी सामान ने ले ली है. 

इस साल व्यापारियों को त्योहार से अच्छी उम्मीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं, ग्राहक बाजार से माल खरीदने से पहले यह तक पूछ रहे हैं कि क्या ये माल चीन का तो नहीं है. बता दें कि साल 2019 और 2020 की दिवाली व्यापारियों के लिहाज से बेहद फीकी रही लेकिन इस बार दिवाली त्योहार से व्यापारियों की बड़ी उम्मीदें हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Alert! बाजार में गिरावट का डर लेकिन IPO पार्टी जारी, रिटेल इन्वेस्टर्स इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान

कैट ने बताया की कोरोना के बाद ग्राहकों के मन में एक मानसिकता पैदा हो गई कि किसी भी आकस्मिक विपदा से निपटने के लिए एक बचत कोष का होना जरूरी है. यही वजह है कि बाजारों में ग्राहक त्योहार से संबंधित सामान ही खरीद रहे हैं. 

अतिरिक्त सामान नहीं खरीद रहे लोग

आम तौर पर लोग एक्स्ट्रा सामान खरीदने से बच रहे हैं. CAIT ने बताया कि खास तौर पर मिट्टी के दिए, रेडीमेड गारमेंट्स, कपड़े, गिफ्ट आइटम्स, FMCG प्रोडक्ट्स, रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं, सौंदर्य प्रसाधन, कन्फेक्शनरी, मिठाई, घर में साज सज्जा की वस्तुएं, बिजली की लड़ियां और सजावटी बल्ब, मेहंदी, रंगोली का सामान , बिजली की कंडीलें, हैंडलूम फैब्रिक्स, फर्निशिंग आइटम्स आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं.

इस साल धनतेरस (Dhanteras 2021) के दिन भी देश भर के सर्राफा व्यापारियों को भी बड़े व्यापार की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी की वजह से देश में लोगो की खरीदने की क्षमता में कमी आई है लेकिन सोने-चांदी के बढ़ते भाव को देखते हुए इस साल भी बाजारों में भारी निवेश की उम्मीद की जा रही है.

हमेशा की तरह सोना-चांदी ही निवेशकों की पहली पसंद ही रहेगा। जिसके लिए सर्राफा बाजारों ने भी पूरी तैयारी की है और हर रेंज में ग्राहकों के लिए वैरायटीज उपलब्ध हैं. पिछले साल धनतेरस पर हुई सोने-चांदी की बिक्री में इस बार 15% से 18% की बढ़ोतरी की उम्मीद है.