गुलाबी ठंड से दस्तक दे दी है. सर्दी के मौसम के आगाज के साथ ही देश में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. सर्दी में कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने तीन सूत्रिय सुरक्षा कवच लागू किया है. इस सुरक्षा कवच के प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार से देशभर में जन-आंदोलन चलाया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में कोरोना संक्रमण की समीक्षा की गई और इस पर नियंत्रण के लिए कुछ फैसले लिए गए.

कैबिनेट के फैसलों से मीडिया को अवगत कराते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर (Prakash Javadekar) ने कहा कि कोरोना काल में डरने की नहीं बल्कि सावधानी की जरूरत है. सर्दी का मौसम आ रहा है. ठंड के दिनों में लोगों को कोरोना से बचाव के ज्यादा उपाय बरतने की जरुरत है. 

उन्होंने कहा कि ऐसे में जब कोरोना की कोई वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं है, कोई इलाज नहीं है तो केवल तीन-सूत्रिय सुरक्षा कवच ही कोरोना से बचा सकता है. और वह सुरक्षा कवच है 'मास्क, सुरक्षित दूरी और निरंतर हाथ धोना'. 

प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि इस तीन सूत्रिय कवच को अपनाकर कोई भी खुद को कोरोना से महफूज और स्वस्थ्य रख सकता है. 

उन्होंने बताया कि इस त्री-सूत्रिय कवच को लेकर 8 अक्टूबर से एक जन-आंदोलन चलाया जाएगा. इन आंदोलन के तहत लोगों के संपर्क के सभी ठिकानों पर बैनर, पोस्टर, स्टीकर लगाए जाएंगे. 

ट्रेन, हवाई जहाज, बस, ऑटो-रिक्शा, मेट्रो ट्रेन, पेट्रोल पंप, स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी, ऑफिस, हाउसिंग सोसायटी, दूध केंद्र, बाजार, रेस्टोरेंट, दुकान या पुलिस स्टेशन हो, जहां भी लोग काम के लिए जाते हैं ऐसी सभी जगहों पर जनचेतना की मुहिम चलाई जाएगी. 

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में भी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा और इस जन-आंदोलन में तमाम जनप्रतिनिधियों से लेकर देश की आम जनता भी शामिल होगी. 

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जागरुकता के कारण ही हम कोरोना को काफी हद तक कंट्रोल करने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना मामले में आज भारत अलग ही मुकाम पर आया है. हमारे यहां कोरोना से होने वाली मृत्युदर दुनिया में सबसे कम है. कोरोना से स्वस्थ्य होने की दर भी काफी अच्छी है. 

बता दें कि  भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 72,049 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 67,57,131 हो गई है. इसी दौरान 986 लोगों की मौत हुई. कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,04,555 हो गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 85.02 प्रतिश्त तक पहुंच गई है और मृत्यु दर 1.55 प्रतिशत है. कोरोना से अबतक 57,44,693 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत ने एक दिन में 11,99,857 नमूनों की जांच की, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 8,22,71,654 हो गई है.