दिवाली की सीजन चल रहा है. धनतेरस का त्योहार आने वाला है. इस सीजन में सोना खरीदना अच्छा माना जाता है. सोना समृद्धि का प्रतीक है, इसलिए इस दौरान ज्यादातर लोग सोना खरीदकर अपने घर समृद्धि लाते हैं. बाजार में भी इन दिनों सोना खरीदने का अच्छा संयोग बन रहा है. त्योहारी सीजन में भी सोने का दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा रुपये की गिरती कीमत और गोते लगाते शेयर बाजार से हटकर सोने को ही निवेश का सुरक्षित साधन मान रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार विशेषज्ञों की सलाह है कि अगर इस दिवाली आप अपने पोर्टफोलियो में सोने को शामिल करते हैं तो अगली दिवाली तक यह आपको अच्छा रिटर्न देना, क्योंकि रुपये के गिरते स्तर, क्रूड ऑयल के दामों में लगती आग और हिचकोले खाते शेयर बाजार जैसे हालातों में सोना निवेश के लिए सुरक्षित और बेहतर विकल्प बनकर उभर रहा है.

सोने की कीमतों की बात करें तो मंगलवार को सोने के दाम 32,620 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. चांदी 260 रुपये टूट कर 39,240 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. दीपावली से पहले सोने के सिक्कों की मांग बढ़ी हुई है.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने के भाव 70-70 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,620 रुपये और 32,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. पिछले सप्ताह गुरुवार को सोना लगभग छह वर्ष के उच्चतम स्तर 32,625 रुपये प्रति 10 ग्राम को छू गया था. आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये की तेजी के साथ 24,900 रुपये प्रति इकाई के भाव बिक रही थी.  

क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की इंटरनेशनल कीमतों पर आमतौर पर रुपये और डॉलर की स्थिति का प्रभाव नहीं पड़ता है. विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ सालों से सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इसके पीछे कई कारण हैं. जैसे डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का गिरता स्तर, क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी आदि से लोगों का रुझान सोने की तरफ ज्यादा बढ़ रहा है.

कब और क्यों खरीदें सोना

जानकार बताते हैं कि आने वाले समय में रुपया और गिरेगा और घरेलू बाजार में सोने की कीमतें और बढ़ेंगी. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर दिवाली के सीजन में सोने में निवेश किया जाता है तो जल्द ही यह अच्छा रिटर्न देने वाला साबित होगा. 

किस दिन सोना खरीदना चाहिए के सवाल पर विशेषज्ञों का कहना है कि 31 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक सोना खरीदना फायदे का सौदा रहेगा, क्योंकि 5 नवंबर से अमेरिका के ईरान पर प्रतिबंध लागू होने से सोने की कीमतों में अचनाक उछाल देखने को मिलेगा. 

असर डालेगा अमेरिका का रुख

इस धनतेरस पर ईरान पर अमेरिका और ज्यादा प्रतिबंध लगाने जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध 5 नवंबर से पूरी ताकत के साथ लागू हो जाएंगे. ऐसे में इन प्रतिबंधों का पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर निश्चित ही असर पड़ेगा. और रुपये की स्थित और ज्यादा गिरेगी. चूंकि हमारे देश में ज्यादातर सोना बाहर से मंगाया जाता है, इसलिए इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट ही तय करता है.

गोल्ड बॉन्ड में करें निवेश

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सोने को धातु के रूप में लेने के स्थान में बॉन्ड के रूप में लेना ज्यादा अच्छा रहेगा. क्योंकि अगर आप सोने के गहने आदि खरीदते हैं तो इनकी मेकिंग पर आपको अधिक चार्ज देना होगा. इसके अलावा जरूरत के समय जब आप इसे बाजार में बेचने जाएंगे तो मिलावट (खोट) का डिस्काउंट अलग से देगा होता है. इसलिए सरकार के स्वर्ण बॉन्ड में निवेश करने से सोने को सुरक्षित रखने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी.

तो इस बार धनतेरस और दिवाली पर करें सोने में निवेश और अपने घर लाएं सुख-समृद्धि.