Bollywood News Today: हर साल ईद के मौके पर सलमान खान के फैंस को उनकी फिल्म का इंतजार रहता है. इस साल भी फैंस उनकी नई फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के इंतजार में थे. लेकिन इस बार फिल्म थियेटर में नहीं, ओटीटी और दूसरे प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे. इस मौके पर सलमान खान ने फैंस से एक खास अपील भी की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे मूवी ( you can watch movies on these platforms)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhey: Your most wanted brother) के पर्दे पर आने से पहले सही प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म देखने की अपील की. इस फिल्म को पहले देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की योजना थी लेकिन कोविड-19 के जोर पकड़ने के चलते इसे आज यानी 13 मई को ईद के मौके पर डीटीएच सेवाओं, ओटीटी प्लेटफॉर्मों और चुनिंदा सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा.

मनोरंजन में पायरेसी के लिए कोई जगह नहीं (There is no place for piracy in entertainment)

खबर के मुताबिक, खान (55) ने सोशल मीडिया पर एक छोटी सी वीडियो डाली जिसके साथ उन्होंने कहा, 'मनोरंजन में पायरेसी के लिए कोई जगह नहीं. उन्होंने कहा कि एक फिल्म को बनाने में कई लोगों की मेहनत लगती है और दुख होता है जब लोग पायरेसी (चोरी) के जरिये फिल्म देखते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप